x
विश्व

पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली का निधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कराची – दिग्गज पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, शौकत अली की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। इस वजह से शौकत अली को लाहौर के कंम्बाइंड मिलट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। हाल ही में उनका लिवर ट्रांस्प्लांट भी हुआ था। शौकत अली डायबिटीज के मरीज भी थे और उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी।

शौकत अली के बेटे अमीर शौकत अली ने बताया है कि अमीर शौकत ने बताया था कि चीफ आर्मी स्टाफ जनरल उमर जावेद बाजवा के निर्देश पर उनका पाकिस्तान की आर्मी द्वारा इलाज किया जा रहा है। शौकत अली के निधन पर अदनाम सामी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि पाकिस्तान के दिग्गज लोक गायक शौकत अली साहब का निधन हो गया है। म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका योगदान शानदार है। उनकी आवाजा शानदार थी।

बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली का जन्म 3 मई 1944 को पंजाब में हुआ था। वह इतने फेमस हो गए कि वह विदेशों में भी परफॉर्म करने लगे थे। जग्गा, बेवफा, कदी ते हस बोल वे, जिक्र, क्यों दूर दूर रहदें ओ, तेरे गम को जान जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं।

Back to top button