x
कोरोनाट्रेंडिंग

ये क्या! पानी से धोकर बाजार में बेची जा रही है इस्तेमाल की गई PPE किट : Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना काल में सुरक्षा को लेकर एक वीडियो सामने आया है। जिससे देख सब हैरान है। दरअसल कोरोना के इस दौर में डॉक्टरों से लेकर नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ पीपीई किट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिसे इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। लेकिन, मध्य प्रदेश के सतना से जो वीडियो सामने आया है उसे देख हर कोई हैरान है।

इस वायरल वीडियो में कथित रूप से इस्तेमाल की गई PPE किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को दोबारा बेचने के लिए धोया जा रहा है और फिर उसके बंडल बनाए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पीपीई किट को बाजार में फिर से बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है। जबकि पीपीई किट को एक बार इस्तेमाल करके नष्ट कर दिया जाता है, यानि फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जिस बड़खेरा स्थित इंडो वाटर बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में पीपीई किट और दस्तानों को धोया जा रहा है वहां साइंटिफिक तरीके से इन्हें नष्ट करने के लिए भेजा जाता है लेकिन काम बिल्कुल उलट हो रहा है।

फिलहाल एसडीएम को जिला कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई भी शख्स इसमे दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button