Close
मनोरंजन

सैफ अली खान इस अभिनेत्री को मानते सबसे हॉट एंड सेक्सी,इस पर करीना ऐसा हुआ हाल

मुंबई – सैफ अली खान अभिनेता ही नहीं बल्कि एक मस्त मौला इंसान भी है! ऐसे में किसी का सबूत देते हुए आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं दरअसल यह मामला फेंटम फिल्म के रिलीजिंग था जिसके अंदर सैफ अली खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आए थे!

वह काफी प्रोफेशनल हैं और इसी के मुताबिक वह कटरीना कैफ को सबसे हॉट मानते हैं! करण और बाकी कंटेस्टेंट वहीं बैठे-बैठे जोर-जोर से हंसने लगे! ऐसे में शाहिद कपूर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए! करण ने फिर सैफ से पूछा कि सबसे हॉट कौन है और क्या वह कह रहे हैं कि उनकी पत्नी करीना कपूर सबसे हॉट नहीं हैं! करण जौहर ने नेशनल टीवी पर सैफ के साथ खूब मस्ती की! सैफ को बाद में समझ में आया कि उन्होंने क्या कहा था और करण के सवाल को दोहराने पर वह कहने लगे कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है!

झलक दिखला जा सीजन 8 के सेट पर पहुंचे! वहां पर करण जौहर और शाहिद कपूर भी मौजूद थे जो कि जज की कुर्सी पर बैठे हैं! ऐसे में करण जौहर ने भी सैफ अली खान की टांग खींचते हुए सवाल पूछ डाला कि उनको सबसे ज्यादा हॉट अभिनेत्री कौन सी लगती है! इसके लिए कदम जो है वहां पर कुछ ऑप्शन भी दिए थे जिसके अंदर कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर!

Back to top button