Close
बिजनेस

RBI ने एचडीएफसी और केनरा बैंक को रूस से Digital Rupee में व्यापार करने की मंजूरी दी

नई दिल्ली – दो अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक व कैनरा बैंक को विशेष वोस्त्रो अकाउंट खोलकर रुस के साथ रुपये में कारोबार करने की इजाजत दी है। वोस्त्रो खाते ऐसे खाते हैं जो एक बैंक दूसरे जो अक्सर विदेशी बैंक होते हैं की ओर से रखता है। यह बैंकिंग लेनदेन का एक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। केद्रीय बैंक ने यह कदम भारत और रूस के बीच होने वाले व्यापार का सेटलमेंट रुपये हो, यह सहूलियत देने के लिए उठाया है।

RBI से भारतीय रुपये में विदेशी व्यापार की सुविधा देने के लिए अनुमति के बाद 2 भारतीय बैंकों के साथ कुल 9 बैंकों में विशेष वोस्त्रो खाते खोले गए हैं। रूस के सबसे बड़े बैंक Sberbank और VTB आरबीआई की ओर से जुलाई 2022 में रुपये में विदेशी व्यापार के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की गई थी। एक और रूसी बैंक गैजप्रोम (Russian Bank Gazprom) जिसकी भारत में कोई शाखा नहीं है, उसने कोलकाता स्थित यूको बैंक (UCO Bank) में वोस्त्रो खाता खोला था।

सरकार ने भारतीय रुपये में विदेशी व्यापार की सुविधा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अनुमति के बाद दो भारतीय बैंकों के साथ नौ विशेष वोस्ट्रो खाते खोले थे। बता दें कि रूस के सबसे बड़े और दूसरे सबसे बड़े बैंक Sberbank और VTB आरबीआई की ओर से जुलाई में रुपये में विदेशी व्यापार के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा के बाद अनुमोदन प्राप्त करने वाले पहले विदेशी ऋणदाता थे। एक और रूसी बैंक गैजप्रोम जिसकी भारत में कोई शाखा नहीं है उसने कोलकाता स्थित यूको बैंक में वोस्ट्रो खाता खोला था।

Back to top button