x
बिजनेस

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर में उछाल,ड‍िव‍िडेंट का किया ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत की मल्टीनेशनल आय और गैस कंपनी ने जुलाई – सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, बाजार के अनुमान के मुकाबले इंडियन ऑयल के तिमाही आंकड़े बेहतर रहे हैं. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है. नतीजों के बाद Indian Oil के शेयर में तेजी भी देखने को मिली है. नतीजों के तुरंत बाद ये शेयर करीब 1% की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया.इसके पहले ये स्टॉक प्राइस करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा था.

IOC Q2

पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा घटा है. हालांकि, बाजार के अनुमान के मुकाबले यह ज्यादा है. कारोबारी साल 2024 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13,750 करोड़ रुपए पर था. जोकि, अब घटकर 12,967.3 करोड़ रुपए पर गिर चुका है. बाजार को इसे 11,171 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था.

प‍िछली तिमाही में 272 करोड़ का नुकसान

पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में कंपनी को 272 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी नहीं आने से नुकसान की भरपाई करने में मदद म‍िली है. मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर की दूसरी तिमाही में पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट की बिक्री से आईओसी की टैक्‍स पूर्व आमदनी बढ़कर 17,755.95 करोड़ रुपये हो गई. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 104.04 करोड़ रुपये था.

तिमाही आधार पर कंपनी आमदनी में भी गिरावट देखने को मिली है. पिछली तिमाही में कंपनी की आय 1.97 लाख करोड़ रुपए पर थी. लेकिन, अब सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 1.80 लाख करोड़ रुपए पर आ चुकी है. एनालिस्टों का अनुमान था कि यह आंकड़ा 2.12 लाख करोड़ रुपए पर रह सकता है.

कंपनी की मार्जिन 11.9%

कंपनी की कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA की बात करें इसमें भी तिमाही आधार पर गिरावट देखने को मिली है. पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा 22,164 करोड़ रुपए पर था. अब सितंबर तिमाही में यह घटकर 21,313 करोड़ रुपए पर आ चुका है. बाजार का अनुमान था कि यह आंकड़ा 18,419 करोड़ रुपए रह सकता है.मार्जिन में भी तिमाही आधार पर बढ़त देखने को मिली है. पिछली तिमाही में कंपनी की मार्जिन 11.2% थी, जोकि अब बढ़कर 11.9% पर पहुंच चुकी है. जबकि, इसे 8.7% रहने का अनुमान था.

5 रुपये प्रति शेयर का ड‍िव‍िडेंट

आईओसी की आमदनी जुलाई-सितंबर त‍िमाही में घटकर 2.02 लाख करोड़ रुपये रह गई. इससे पहले पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर में यह 2.28 लाख करोड़ रुपये थी. आईओसी ने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2023 की छमाही में क्रूड ऑयल के एक बैरल को तेल में बदलने पर 13.12 अमेरिकी डॉलर कमाए. र‍िकॉर्ड मुनाफे से खुश कंपनी बोर्ड ने साल 2023-2024 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान क‍िया है. इसके ल‍िए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर की तय की गई है.

अंतरिम डिविडेंड

कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है. नतीजों के साथ ही कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. इसके लिए बोर्ड ने 10 नवंबर 2023 को रिकॉर्ड डेट भी तय किया है.

डिविडेंड क्‍या होता है?

क‍िसी भी कंपनी की तरफ से अपने शेयर होल्‍डर्स को डिविडेंड तब दिया जाता है जब उस कंपनी को फायदा हुआ हो. साथ ही वह कंपनी अपने मुनाफे को निवेशकों के साथ बांटना चाहती हो. इस कोई तय न‍ियम नहीं है क‍ि यह कब और क‍ितना द‍िया जाएगा. यह कंपनी के बोर्ड पर न‍िर्भर होता है क‍ि वे अपने शेयरहोल्‍डर्स को क‍ितना फायदा देना चाहती है.

शेयर में तेजी

गेल (इंडिया) का शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 0.76 फीसदी या 0.90 रुपये की बढ़त के साथ 119.50 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 132.45 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 87.90 रुपये है। कंपनी मार्केट कैप इस समय 78,572.44 करोड़ रुपये था।

Back to top button