x
कोरोनाभारत

Cipla की कोरोना टेस्ट किट ‘विराजेन’ आज से मिलेगी मार्किट में, घर पर करें टेस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस का कहर है। नए मामलों में जरूर कमी आयी है लेकिन मौत का आंकड़ा डरावनी है। इस बीच कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे बड़ी समस्या टेस्टिंग को लेकर हो रही थी। आरटीपीसीआर रिपोर्ट देर से आ रही थी और टेस्टिंग के लिए लोगों को एक जगह से दूसरे जगह भागना पड़ रहा था। रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा था। लेकिन, आज से आप पर ही खुद से कोविड-19 टेस्ट कर सकते हैं।

दरअसल दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) की आज से कोरोना टेस्ट किट बाज़ार में मिलनी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसके लॉन्च का ऐलान किया था। सिप्ला ने इस किट को यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर भारत में तैयार किया है। इस RT-PCR टेस्ट किट का नाम विराजेन (ViraGen) रखा गया है। बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने घर पर कोरोना टेस्ट की इजाजत दे दी है।

कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस किट से SARS CoV-2 के बारे में 98.6 फीसदी तक नतीजे सही आते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस किट से लोगों को घर पर कोरोना की टेस्ट करने में आसानी होगी। बता दें कि विराजेन सिप्ला की तरफ से कोरोना की तीसरी टेस्ट किट है. इससे पहले कंपनी ने एंटीजेन और एंटीबॉडी टेस्ट किट लॉन्च किया है।

Back to top button