x
भारत

BREAKING : कोरोना महामारी के कारण ICSE, ISC बोर्ड परीक्षाएं स्थगित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की अंतिम परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आईसीएसई या कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 4 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी थी। वहीं, आईएससी या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू हुई थीं।

काउंसिल ने कहा कि COVID की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जाएगी और इन परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह में लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कक्षा 12 की परीक्षा (ऑफलाइन) बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी, कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक है। कक्षा 10 के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, CISCE उनके रिजल्ट के लिए एक मानदंड विकसित करेगा। बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), मध्यप्रदेश बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड, और महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

Back to top button