x
भारत

Tauktae Cyclone : PM मोदी गुजरात के लिए किया 1000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, मृतकों के परिवारों को 2 लाख का मुआवजा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – सोमवार को टाउते तूफान ने देश के कई राज्यों में तबाही मचाई। इनमें गुजरात, केरल, कर्नाटक गोवा और महाराष्ट्र भी शामिल रहे। अरब सागर में बने इस चक्रवात के चलते गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी रहा। चक्रवाती तूफान टाउते सोमवार रात को गुजरात के तट से टकराने के बाद मंगलवार रात को कमजोर पड़ा है। लेकिन, इस दौरान चक्रवात टाउते ने गुजरात में जबरदस्त तबाही मचाई है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘ताउते’ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। मोदी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय गुजरात दौर पर बुधवार को भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया। एक अधिकारी ने बताया कि मोदी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे के लिए निकले।

PM मोदी गुजरात के लिए किया 1000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तूफान ताउते से हुए नुकसान के लिए 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप भेजेगी जो पूरे प्रदेश में भ्रमण कर नुकसान का जायजा लेगी। चक्रवात से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार मदद करेगी। पीएम ने राज्य में कोरोना महामारी के प्रभाव की भी समीक्षा की। सभी राज्यों में तूफान से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों के परिजनों को 50000 का मुआवजा राशि देने की घोषणा की। केंद्र की ओर से चक्रवात से प्रभावित सभी प्रभावित राज्यों को तुरंत राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ताउते से प्रभावित सभी राज्य अपने नुकसान का आंकलन जो केंद्र को देंगे उनको केंद्रीय सहायता राशि दी जाएगी।

तूफान से गुजरात में भारी नुकसान –
राज्य के कई जिलों में करीब 16 हजार घर तबाह हुए हैं तो वहीं 13 लोगों की मौत भी इस तूफान के कारण हुई है। रुपाणी ने मंगलवार को कहा था कि 16000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा, 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि 5951 गांवों में बिजली चली गई। यह राज्य में आया, अब तक का सबसे भयावह चक्रवात बताया जा रहा है। ताउते के कारण सौराष्ट्र से लेकर उत्तरी गुजरात के तट तक भारी बारिश देखने को मिली। कम से कम 46 तालुका में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई जबकि 12 में 150 से 175 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

Back to top button