Close
मनोरंजन

शहनाज गिल ने सलमान के बड़े दुश्मन साथ मिलाया हाथ -जाने कोन ?

मुंबई – शहनाज गिल के हाथ में बैक-टू-बैक बॉलीवुड प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इस फिल्म के अलावा वह सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है। शहनाज गिल फिल्म ‘100%’ में सलमान खान के कथित दुश्मन जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ‘100%’ है और इसमें जॉन अब्राहम (John Abraham), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) नजर आने वाली हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘100%’ के अलावा जॉन अब्राहम फिल्म ‘तेहरान’, फिल्म ‘तारिक’ और फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। वह पिछली बार फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, रितेश देशमुख कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा ‘केस तो बनता है’ में नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने इस साल मराठी फिल्म ‘वेद’ से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। उधर, नोरा फतेही डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में जज के तौर पर नजर आ रही हैं।

एंटरटेमेंट इंडस्ट्री (Entertainment News) से खबर आई है कि फिल्म ‘100%’ को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, भूषण कुमार और अमर बुटाला प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘100%’ से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि फिल्म में 20% कॉमेडी, 20% रोमांस, 20% म्यूजिक, 20% कंफ्यूजन और 20% एक्शन होगा। ये फिल्म अगले साल यानी 2023 की दीवाली पर रिलीज होगी। ये फिल्म साल 2023 की शुरुआत में फ्लोर आएगी। अब देखने वाली होगी कि ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है क्योंकि इन दिनों बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही हैं।

Back to top button