Close
विश्व

Covid Ward में लगी भीषण आग, 52 मरीजों की जलकर मौत

बगदाद – इराक में एक अस्पताल के कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में भीषण आग लग गयी। इस आग से कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पिछले तीन महीनों में कोविड-19 वार्ड में आग लगने की ये दूसरी घटना है। सोमवार देर रात देश के दक्षिणी शहर नसीरिया के अल-हुसैन अस्पताल में आग लग गई। स्वास्थ्य निदेशालय के एक मेडिकल सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, आग लगने का मुख्य कारण ऑक्सीजन टैंकों का विस्फोट था।

स्थानीय हेल्थ अथॉरिटी के प्रवक्ता हैदर अल-जामिली ने मंगलवार सुबह बताया कि 52 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 22 लोग आग की वजह से झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की मौत जलने की वजह से हुई है और बाकी के लोगों को ढूंढ़ने का काम जारी है। इस वार्ड में 70 बेड्स थे। हेल्थ सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बहुत से मरीज अभी लापता हैं। मृतकों में दो हेल्थ वर्कर्स भी शामिल हैं।

लोगों में इस घटना के बाद से काफी गुस्सा है। पीड़ितों के रिश्तेदारों ने पुलिस से झड़प की और पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादीमी ने धी कर प्रांत में आपातकाल का ऐलान कर दिया है। नसीरिया इस प्रांत की राजधानी है।

Back to top button