Close
विश्व

कनाडा के हादसे में मारे गए पांच इंडियन स्टूडेंट्स के शव मंगलवार को लाए जाएंगे भारत

कनाडा : कनाडा के ओंटारियो प्रांत में 12 मार्च को हुए दुखद हादसे में पांच भारतीय छात्रों की जान चली गई। अब इनके शवों को भारत लाया जा रहा है। पांचों छात्रों के शव मंगलवार को भारत आने की उम्मीद है। मृतकों में एक छात्र हरियाणा और चार पंजाब के रहने वाले थे।

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में दो हफ्ते पहले हाईवे 401 पर एक सवारी गाड़ी ट्रैक्टर ट्रेलर से भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य छात्र घायल हुए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। मृतकों की पहचान हरप्रीत सिंह (24), जसपिंदर सिंह (21), करणपाल सिंह (22), मोहित चौहान (23) और पवन कुमार (23) के रूप में हुई।

इनके शव मंगलवार को नई दिल्ली आएंगे। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद इनके परिजन को सौंपा जाएगा। इनमें से तीन छात्र मॉन्ट्रियल के कनाडा कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। इस संस्थान ने तीनों के शवों के ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा उठाने का फैसला लिया है। एक अन्य छात्र का ट्रांसपोर्टेशन खर्च बीमा कंपनी उठाएगी। वहीं एक छात्र का शव भारत सरकार अपने खर्च पर भारत ला रही है।

Back to top button