Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

वरमाला के दौरान घुटनों पर आ गए रणबीर, देशी-विदेशी रीति-रिवाजों का मिश्रण थी ये शादी

मुंबई : जब से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तभी से उनकी शादी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीहैं। हर साल नई तारीखों और महीनों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते थे। आलिया भट्ट ने आखिरकार 14 अप्रैल को रणबीर से शादी कर ली और मिसेज कपूर बन गईं। आलिया और रणबीर ने घर पर फैमिली और पर्सनल फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की। पंजाबी रीति-रिवाजों के मुताबिक आलिया और रणबीर पति-पत्नी बन गए हैं। अब तक, आलिया-रणबीर इस बात का ध्यान रखे हुए थे कि वे अपनी शादी के अवसरों की तस्वीरें पोस्ट न करें। अब जबकि शादी खत्म हो गई है, परिवार और दोस्तों ने विभिन्न तस्वीरें साझा की हैं। कपूर खानदान ने नई दुल्हन आलिया का खुले दिल से स्वागत किया है। तो भट्ट परिवार ने भी दामाद रणबीर पर प्यार बरसाया है। शादी के बाद आलिया-रणबीर ने केक काटा और फैमिली के साथ फोटो भी खिंचवाए। देखिए कपल की शादी की अनदेखी तस्वीरें।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वरमाला टाइम का एक वीडियो सामने आया है। आपने देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन जब हार पहनने आते हैं तो अपने दोस्तों को कंधे पर उठाकर ले जाते हैं। रणबीर को भी उनके दोस्तों ने उठा लिया लेकिन आलिया उन तक नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद रणबीर को नीचे उतारा गया और फिर रणबीर घुटनों के बल बैठ गए। रणबीर के बैठते ही आलिया झुक गई और उसे हरा दिया। जिसके बाद रणबीर ने आलिया को किस किया। वरमाला के दौरान सभी के चेहरे पर अनोखी खुशी और संतोष देखा गया।

शादी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। एलियाना की छोटी एन। राजदान व्हील चेयर पर बैठकर कपल को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।

Back to top button