Close
भारत

Bharat Jodo Yatra: राहुल ने मंच से मां सोनिया को किया प्यार भरा किस

नई दिल्ली – यात्रा में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी ने राहुल से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “देश जोड़ने निकले बेटे से मां की मुलाकात हुई.” तस्वीरों में राहुल गांधी सोनिया को गले लगाते दिख रहे हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. वहीं, इसके बाद सोनिया गांधी यात्रा में शामिल हुईं और राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते दिखीं.

इसके बाद मनमोहन सिंह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व राहुल की मां सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने पर भाषण दिया,सोनिया के बाद राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किय.अपना भाषण खत्म कर वो मां की ओर बढ़े।यह पल उनके लिए कितना भावुक कर देने वाला था ये इसी बात से समझा जा सकता है कि भाषण खत्म कर राहुल सोनिया की तरफ बढ़े,उन्होंने मां को गले लगाया फिर वहीं मंच पर मां के माथे को प्यार से चूम लिया। इस पर सोनिया ने भी उन्हें गले लगा लिया।

दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजुम देखने को मिला. भारी भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया. वहीं, बदरपुर बॉर्डर से लेकर लाल किले तक भारी जाम की संभावना जतायी. दिल्ली कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक आज (24 दिसंबर) को 23 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी. जिसके बाद ये यात्रा 9 दिन का ब्रेक लेगी और 3 जनवरी को एक बार फिर शुरू होगी.

Back to top button