Close
भारत

विराट कोहली की तरह ब्लैक वाटर पीती हैं उर्वशी रौतेला, 1 लीटर पानी का दाम 3-4 हजार रुपए, जानिए इस पानी में क्या है खास

मुंबई – टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेट क्लॉस के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते है। विराट हमेशा फिट रहना पसंद करते है। इसका असर उनके खेल में भी दीखता है। वह मैदान पर बहुत चुस्त नजर आते है। उन्हें देखकर अब टीम इंडिया के बाकि खिलाड़ी भी फिटनेस पर ध्यान देने लगे है। क्रिकेट में विराट ने फिटनेस का एक अलग बेच मार्क बना रखा है।

कोई भी इंसान का फिटनेस उसके खान पान पर बहुत निर्भर करता है। खाने में विराट बहुत ही संतुलित आहार लेने है। पानी की बात करे तो विराट कोहली नार्मल पानी नहीं बल्कि स्पेशल वाटर पीते है। विराट प्रीमियम अल्कलाइन वाटर पीते है। बाजार में इस पानी के बोतल की कीमत करीब 3,000 से 4,000 रुपये प्रति लीटर है।

इस बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ब्लैक जींस और वाइट टॉप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इन सब के बीच उर्वशी के हाथ में दिखा एक वाटर बोतल भी चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, उर्वशी के पास जो वाटर बोतल था, वह प्रीमियम अल्कलाइन वाटर है।

यह पानी इम्युनिटी बढ़ाने और फिट रहने में मदद करता है। साथ ही इससे पेट से संबंधित बीमारियां भी कम होती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट, उर्वशी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स इसी पानी का उपयोग करते हैं, जिससे उनके हेल्थ पर कोई असर ना पड़े। बता दें कि इस पानी को फ्लूविक ट्रेस से इंफ्यूज किया जाता है। इस पानी का कलर ब्लैक होता है। साथ ही पानी की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के मिनरल्स का प्रयोग किया जाता है। यही वजह है कि इस पानी का रंग ब्लैक होता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आने वाली हैं।

Back to top button