Close
बिजनेसभारत

गुजरात में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का रैकेट आया सामने

अहमदाबाद – एक तरफ पूरा भारत, NGO, बॉलीवुड स्टार्स, सेलेब्स सभी एकसाथ मिलकर देश को इस भयंकर वैश्विक महामारी से बहार निकालने के संभवित प्रयास कर रही है। तभी गुजरात में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने का रैकेट सामने आया।

बड़ी दुःख की बात हैं देश में समय पर मेडिकल सुविधाएं, ऑक्सीजन, दवाये आदि न मिल पाने से कई लोगो ने COVID19 से अपनी जान गवाई। मगर ये तो हद ही हो गयी अब लोग बाजार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने लगे हैं। लोग पैसे कमाने के लिए मरीजों की जान के साथ खेलने से भी नहीं डरते।

क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले ग्रुप को अपनी हिरासत में ले लिया है। क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया की ” एक आरोपी दवाइयों का काम करता है। दूसरे आरोपी ने कई अस्पतालों में काम किया है। ये सारी गतिविधियां कैश में करते थे। “

Back to top button