Close
बिजनेस

बाजार बंद होने के बाद आए इन चार कंपनियों के नतीजे

नई दिल्ली – बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में भारतीय कारोबारी जगत की आय बढ़ी है मगर मुनाफा में इजाफा पहले से कम रहा है. आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में आय और मुनाफा वृद्धि में अलग-अलग क्षेत्रों का योगदान बिगड़ा है. शुद्ध बिक्री और शुद्ध मुनाफे में ज्यादातर बढ़ोतरी बैंकों, वित्त और बीमा (बीएफएसआई) कंपनियों और वाहन विनिर्माताओं की बदौलत हुई है.

बिज़नेस स्टैंडर्ड के नमूने में शामिल 631 सूचीबद्ध कंपनियों की कुल शुद्ध बिक्री (बैंकों एवं अन्य ऋणदाताओं की सकल ब्याज आय) वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में साल भर पहले के मुकाबले 10.1 फीसदी बढ़ी है.यह पिछली चार तिमाही में सबसे अ​धिक वृद्धि है। मगर इन कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 13.4 फीसदी ही बढ़ा, जबकि तीसरी तिमाही में इसमें 24.2 फीसदी इजाफा हुआ था। पिछली तिमाही में यह मुनाफा वृद्धि की सबसे सुस्त रफ्तार है.

मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 181.6 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 206 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 1,506.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,625 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी का EBITDA घटकर 291.4 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 309 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 20.5 फीसदी से घटकर 17.9 फीसदी पर आ गया है.

मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 126.2 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 83 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल आय 762 करोड़ रुपये से बढ़कर 861.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 197.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 163 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 21.4 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी पर पहुंच गई है.शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 1,820 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर में 81.39 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.- शेयर का 52 वीक हाई 1,940 रुपये है.

Back to top button