x
बिजनेस

पेंशनर अब मोबाइल ऐप से जमा कर सकेंगे अपना लाइफ सर्टिफिकेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लाया है। हम सभी जानते है की वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह जीवन के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता करती है। खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक जाना हमेशा एक परेशानी का सबब रहा है। पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है। जिससे उनकी आगे की जिंदगी शांति से कट सके।

पेंशनर्स को हर साल अपने बैंक में पेंशन जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता है। जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट उनके जीवित रहने का प्रूफ होता है, जिसे हर साल बैंक, पोस्‍ट ऑफिस या फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन में जमा कराना होता है। जिससे कि पेंशनर्स की पेंशन जारी रह सके। अब बैंकों और पोस्‍ट ऑफिस के जरिए यह सुविधा है कि घर बैठे भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराया जा सकता है। इसके लिए पेंशनर्स को फिजिकली ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

80 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के पेंशनर्स 1 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक और अन्‍य पेंशनर्स 1-30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते है। सरकार ने रिटायर्ड और बुजुर्ग नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी शुरू की है। यह सिस्टम पेंशनर के लिए शुरू किया गया है। पेंशनर अब केवल मोबाइल ऐप का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी की मदद से लगभग 68 लाख केंद्र सरकार के पेंशनर को लाभ होगा।

यह सुविधा सीनियर सिटीजन के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि उन्हें जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए बैंक ब्रांच में नहीं जाना होगा। कई बुजुर्ग पेंशनर ऐसे होते है जिन्हें बायोमेट्रिक आईडी के लिए बैंक में जाकर फिंगरप्रिंट देना होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि फिंगरप्रिंट सही ढंग से स्कैन नहीं हो पाता जिससे पेंशन रुकने का डर बना रहता है। इस नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से पेंशनर या फैमिली पेंशनर की पहचान की जा सकेगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिये पेंशनर किसी भी एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इस सिस्टम की मदद से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन स्टोर किया जा सकेगा। कोई भी पेंशनर या पेंशन बांटने वाली एजेंसी जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन देख सकेंगे।

पेंशनर्स doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login), या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल एप्लिकेशन, या टोल-फ्री नंबर 18001213721 या 18001037188 पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते है। ऑनलाइन सर्विस बुक करने के बाद बैंक एजेंट अप्‍वाइंटमेंट में तय तारीख और समय पर पेंशनर्स घर आएगा और जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से ऑनलाइन हासिल कर लेंगा। बैंक इस सर्विस के लिए कुछ शुल्क ले सकता है।

किन चीजों की होगी जरूरत :

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • पेंशन देने वाली एजेंसी में आधार को जो नंबर रजिस्टर हो, उसे देना होगा
    कैमरे का रिजॉल्यूशन 5एमपी या ज्यादा होना चाहिए।

कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट :

  • गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और AadhaarFaceID ऐप डाउनलोड करें. इसके लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd पर जा सकते है या https://jeevanpramaan.gov.in/ पर विजिट कर सकते है।
  • वेरिफिकेशन के लिए जो जरूरी जानकारी चाहिए उसे दर्ज करें।
  • ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन को पूरा करें और ऑपरेटर का फेस स्कैन करें। यहां ऑपरेटर का अर्थ पेंशनर से है।
  • आपका मोबाइल फोन जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करने के लिए तैयार है। यही पर पेंशनर का वेरिफिकेशन भी होगा।

Back to top button