x
बिजनेस

PM Mudra Loan से बिजनेस के लिए मिलेगा 10 लाख तक का लोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आइडिया हो, काम करने की ललक हो, लेकिन काम शुरू करने की लिए पूंजी न हो तो बहुत से आइडिया पहले स्टेज पर ही मर जाते हैं. लेकिन अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको पूंजी की जरूरत है तो आप बिजनेस लोन लेने पर विचार कर सकते हैं. केंद्र सरकार कोविड महामारी के पहले से ऐसी ही एक योजना चलाती है, जिसमें उद्यम करने की चाह रखने वालों को लोन दिया जाता है.

मुद्रा एक रीफाइनेंसिंग संस्था है, ये सीधे लाभार्थी को लोन नहीं देती, बल्कि इसके जरिए बैंक लोन देते हैं. इसका लाभ लेने के लिए आपको किसी भी बैंक, NBFC, MFIs (माइक्रोफाइनेंस संस्थानों) के करीबी ब्रांच पर जाना होगा और फॉर्म भरना होगा. इसके लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन भी डाल सकते हैं. इसके लिए आप Udyamimitra portal (www.udyamimitra.in) पर जाकर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज होने चाहिए.

Pradhan Mantri Mudra Yojana को तीन भागों- शिशु ऋण, किशोर ऋण, तरुण ऋण में बांटा गया है. इससे लाभार्थी के बिजनेस के ग्रोथ और डेवलपमेंट के स्टेज के आधार पर तय किया जाता है कि उसे किस स्टेज में लोन मिलेगा. शिशु में आपको 50,000 रुपये तक, किशोर में 50,000 से 5 लाख तक और तरुण में आपको 5 लाख से 10 लाख तक लोन मिलता है.

Back to top button