x
कोरोनाभारत

Corona Update: फिर से कोरोना ने देश में मचाया हाहाकार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – covid-19 के मामलो में हो रही बढ़ोतरी से पूरा देश चिंतित हैं । सभी भारत सरकार के दिए गए आदेशों को स्वतः पालन कर रहे हैं ।

भारत में पिछले 24 घंटो में COVID19 के 3,32,730 नए मामले दर्ज हुए जिससे अब भारत के कुल COVID19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई। जो हर दिन लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। साथ ही में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है। पिछले 24 घंटो में COVID19 से होने वाली मोत की संख्या 2,263 के पर हो गयी। नयी मौतों की संख्या मिलाकर अब भारत में कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है।

भारत सरकार ने covid-19 के मामलो में रोक लगायी जा सके उस वजह से कई बड़े कदम उठाये हैं उसमे से एक लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं। अब पुरे देश में पिछले 24 घंटे की वेक्सीनेशन को मिलकर अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ।

Back to top button