Close
टेक्नोलॉजी

Coca-Cola जल्द लॉन्च करेगी शानदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली – दुनिया में सॉफ्ट ड्रिंक्स की मास्टर कंपनी कोका-कोला जल्द ही अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को बाजार में उतारने के लिए कंपनी ने रियलमी से हाथ मिलाया है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। व्हिसलब्लोअर मुकुल शर्मा ने कोका-कोला द्वारा लाए गए इस मोबाइल के रेंडर्स साझा किए हैं, जिसमें पीछे की तरफ कंपनी की खूबसूरत ब्रांडिंग दिखाई गई है।

कोका-कोला और रियलमी के बीच हुए इस सहयोग और नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया स्मार्टफोन कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 4G जैसा दिखता है। यह पहली बार नहीं है जब कोका-कोला ने इस तरह का फोन लॉन्च किया है, कंपनी पहले भी कई स्पेशल एडिशन मोबाइल लॉन्च कर चुकी है। नए स्मार्टफोन की सभी एक्सेसरीज से लेकर इसकी पैकेजिंग और इंटरफेस भी कोका-कोला थीम पर आधारित हो सकते हैं।

फोन की इमेज से साफ है कि इस नए स्मार्टफोन के बैक पर Coca-Cola की ब्रांडिंग है, इसके अलावा कंपनी की थीम को ध्यान में रखते हुए बैक को पूरी तरह रेड किया गया है. नए प्रोडक्ट के रेंडर में दो कैमरा रिंग दिखाई दे रहे हैं और वॉल्यूम बटन के अलावा एक राउंड एज भी यहां देखा जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

Back to top button