Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लंदन में लेडी लव संग विक्की का बर्थडे सेलिब्रेशन,कैटरीना ने दिखाई कुछ झलक

नई दिल्ली – बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई 2024 को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से भर-भरकर बर्थडे की विशेज मिली हैं. लेकिन फैंस को इंतजार था कैटरीना कैफ की खास विश का, जिसे फाइनली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल की अनसीन फोटोज के साथ उन्हें विश किया है, और साथ ही एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है.

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इंस्टाग्राम हैंडल से विक्की को जन्मदिन विश किया

इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस अपने पति विक्की के लिए एक प्यारी पत्नी है और वह उस पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. वहीं पति के 36वें बर्थडे पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से विक्की को जन्मदिन विश किया है. कैटरीना का वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।विक्की ने लंदन में कैटरीना संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.इस सेलिब्रेशन की झलक कैटरीना ने फैंस को भी दिखाई. पहली फोटो में विक्की कौशल सफेद टी-शर्ट में बड़ी दाढ़ी के साथ खिड़की के सामने बैठे नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल सफेद टी-शर्ट में बड़ी दाढ़ी के साथ

कैटरीना कैफ ने जो पहली फोटो साझा की है उसमें में विक्की कौशल सफेद टी-शर्ट में बड़ी दाढ़ी के साथ खिड़की के सामने बैठे नजर आ रहे हैं.विक्की के चेहरे से खुशी साफ झलक रही है. वहीं दूसरी फोटो विक्की हाथ में कप थामे बाहर खिड़की से बाहर देख रहे हैं. कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक कोजी से रेस्टुरेंट का चुनाव किया. साथ ही साथ उन्होंने जो तीसरी तस्वीर साझा की है उसमें एक छोटी सी पेस्ट्री दिख रही है. विक्की इस तस्वीर में जोर से हंसते नजर आ रहे हैं.यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.कैटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को तीन हार्ट और तीन केक वाले इमोजी संग साझा किया है.अब कैटरीना और विक्की के फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों सितारे माता-पिता तो नहीं बनने जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘तीन दिल यानी कैटरीना और विक्की अब दो से तीन होने जा रहे हैं’.

Back to top button