Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां हुआ निधन,अंतिम संस्कार में पहुंचे कई सितारे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी में फरहान अख्तर के सहयोगी फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी की मां लीलू सिधवानी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया था। आज फिल्मी दुनिया के कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे। आपको बता दें कि रितेश की माता गंभीर रूप से बीमार थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां भी बॉलीवुड के कई कलाकार उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे। लीलू सिधवानी ने अस्तपाल में ही अपनी आखिरी सांस ली थी।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सितारे प्रोड्यूसर की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचें

फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, शिबानी दांडेकर, रणवीर सिंह की बहन, जोया अख्तर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अगंद बेदी से लेकर पुलकित सम्राट और करण जौहर जैसे सितारे पहुंचे.रितेश सिधवानी की मां ने हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांसे लीं. इस दुखद खड़ी में उनका पूरा परिवार और तमाम बॉलीवुड सितारे इस घड़ी में उनके साथ है.राकेश ओमप्रकाश मेहरा, चंकी पांडे, मलाइका अरोड़ा से लेकर अमृता अरोड़ा समेत भी कई सितारे प्रोड्यूसर की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचें. अस्पताल के बाहर कई सितारों की गाड़ियों को स्पॉट किया गया.

रितेश सिधवानी फेमस फिल्म निर्माता

रितेश सिधवानी फेमस फिल्म निर्माता हैं. साथ ही वो फरहान अख्तर के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर भी हैं. निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ थी जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ बीते दिनों रिलीज हुई थी. इस मूवी को कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा रितेश कई और फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.

Back to top button