Close
कोरोना

क्यां इस बार त्यौहार मनानें पर भी होगी रोक, त्यौहार पे भी दिखेंगा कोरोना का प्रभाव?

दिल्ही – भारत में फिर से कोरोना अपना पाँव जमाता जा रहा हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना का कहर दिख रहा हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के नयें केस दर्ज हो रहें हैं। मार्च-अप्रैल के महीने में कहीं त्यौहार जैसे ईद, होली, ईस्टर, शब-ए-बारात, बैसाखी आने वाले हैं जिसके चलते केंद्र सरकार ने राज्यों को कहीं निर्देश किये हैं। जिससे त्योहारों में भीड़ इकठा न हो सकें। पर ये कहा तक सहीं हैं केंद्र सरकार हल में जहा चुनाव होने वालें थे वह पर प्रचार कर रही थी और जनसमुदाय को इकठा करके रैलियां करते थें। और अब त्यौहार पे भीड़ इकठा होने पर ही रोक क्यूँ ?

केन्द्रीय गृह सचिव ने बयान दिया हैं की सभी राज्यों को त्यौहार शुरू होने से पहले ही 23 मार्च को ही कोविड 19 के फ़ैलतें हुए प्रभाव को रोकने के लिए सरकार की गॉइडलाइन्स का पालन करवाना जरुरी हैं। अजय भल्ला ने कहा की भारत के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश को ” टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट ” का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया हैं। जिसके चलते भीड़ इकठा न हो और सोश्यल डिस्टन्सिंग का पालन हो। सभी ने मास्क पहने हो । इन सब चीजों का ध्यान रखना जरूरी हैं।

पिछले 15 दिनों से भारत के इन 5 राज्यों में कोरोना के केस सबसे जयादा बढे हैं जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्णाटक, पंजाब, छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इन पांचो राज्यों में कोरोना बेकाबू हो गया हैं। महाराष्ट्र कोरोना का गढ़ बनता जा रहा हैं।

Back to top button