Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राम गोपाल वर्मा की क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ दहनम का हिला देने वाला ट्रेलर रिलीज, देखकर कांप जाएगी रूह

मुंबई – अगस्त्य मंजू के निर्देशन में बनी 7 एपिसोड्स की इस ड्रामा सीरीज़ में ईशा कोप्पिकर, अभिषेक दुहान, नैना गांगुली, अश्वतकांत शर्मा, अभिलाष चौधरी, पार्वती अर्जुन, सयाजी शिंदे और प्रदीप रावत प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ बदले की भावना, रक्तपात और अत्याचार की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

सभी एपिसोड्स 14 अप्रैल 2022 से एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम किए जाएंगे। राम गोपाल वर्मा के निर्माण में बनी दहनम का निर्देशन अगस्त्य मंजू ने किया है और इसमें ईशा कोप्पिकर, अभिषेक दुहान, नैना गांगुली, अश्वतकांत शर्मा, पार्वती अर्जुन, सयाजी शिंदे, अभिलाष चौधरी और प्रदीप रावत ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. मूल रूप से तेलुगु में बने इस शो को हिंदी और तमिल भाषा में भी डब किया जा रहा है.

इस रोमांचक थ्रिलर में दिखाया गया है कि श्री रामुलू नाम के एक कम्युनिस्ट कार्यकर्ता की हत्या से गांव में सनसनी फैल जाती है. श्री रामुलू का बड़ा बेटा हरि एक बागी (नक्सलवादी) है, जो जमीदारों के साथ गुरिल्ला युद्ध में जंगल से अपना गिरोह कहलाता है. वो अपने पिता की मौत की खबर सुनकर आगबबूला हो जाता है और उनके हत्यारे को ढूंढकर बदला लेने का फैसला करता है. इससे गांव के सबसे ताकतवर गुंडों के बीच एक जंग छिड़ जाती है. इस क्षेत्र में नक्सलवादियों का बढ़ता दायरा तनाव की वजह बन जाता है. ऐसे हालात में क्या हरि अपने पिता की मौत का बदला ले पाएगा?

Back to top button