Close
भारत

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 : भारत की ‘इंद्री’ बनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की

नई दिल्लीः शराब के शौक़ीन भारतीय लोगों के लिए एक शानदार खबर है। दरअसल, हमारी स्वदेशी ब्रांड इंद्री (Indri Whiskey) ने ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड्स’ में विश्व की सबसे बेहतरीन व्हिस्की का अवार्ड जीता है। भारतीय सिंगल मॉल्ट इंद्री को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ के अवॉर्ड दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड्स’ में अपने आप को सबसे बेहतरीन व्हिस्की कंपनी साबित करने के लिए प्रति वर्ष विश्व की कई बड़ी कंपनियाँ हिस्सा लेती हैं। यह प्रतियोगिता कई राउंड तक चलती है। शराब के स्वाद को परखने वाले शीर्ष लोगों और इंफ्लूएंसर्स की एक कमिटी इन व्हिस्की को टेस्ट करती है। इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हुई व्हिस्की में से सबसे बेहतरीन व्हिस्की का सिलेक्शन किया जाता है।

इंद्री ने इंस्टाग्राम पर साझा किया,इंद्री ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, “धुंधली फुसफुसाहट से लेकर स्वादों की सिम्फनी तक, यह एक सबसे अच्छी कृति है जो अब व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड 2023 में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ पुरस्कार के साथ मान्यता के शिखर पर पहुंच गई है.”

X सोशल साइट पर कई लोगों यह लिखा है कि “मैं शराब नहीं पीता, लेकिन एक भारतीय होने के नाते मुझे इस बात पर बहुत गर्व है इसलिए साझा कर रहा हूं. भारतीय स्मार्ट और मेहनती होते हैं और जब हम छोटी-छोटी चीजों को छोड़कर बड़ी चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो हम अपराजेय हो जाते हैं.”

दुनियाभर की सबसे बेहतरीन व्‍हिस्‍की

भारत में बनी एक व्हिस्की ने दुनियाभर की सबसे बेहतरीन व्‍हिस्‍की होने का खिताब अपने नाम किया है. व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड द्वारा इस भारतीय व्हिस्की को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की ब्रांड के रूप में चुना गया है. ‘इंद्री दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023’ (The Indri Diwali Collector’s Edition 2023) को दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-चखने वाली प्रतियोगिताओं में से एक में ‘डबल गोल्ड बेस्ट इन शो’ पुरस्कार मिला, जिसमें हर साल दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्में प्रतिस्पर्धा करती हैं.

बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का अवार्ड

रिपोर्ट के अनुसार, ‘मेड इन इंडिया’ इंद्री व्हिस्की सिंगल माल्ट ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट सहित सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पटखनी देते हुए खुद को दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्की साबित किया है। ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अर्ड्स’ में ‘इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023’ को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का अवार्ड दिया है। इंद्री की यह जीत भारतीय व्हिस्की की गुणवत्ता और पूरे विश्व में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा सबूत है।

इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के अनुसार, व्हिस्कीज ऑफ द वर्ल्‍ड पुरस्‍कार (Whiskies of the World Awards) विभिन्न श्रेणियों में कई राउंड में कठोर ब्लाइंड टेस्टिंग के बाद दिया जाता है. एल्को-बेव उद्योग में कुछ शीर्ष स्वाद निर्माताओं यानि टेस्‍ट मेकर्स और प्रभावशाली लोगों का एक पैनल हर वर्ग में एक व्हिस्की को सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की घोषित करता है.

व्हिस्की उद्योग के विकास में अहम योगदान

भारतीय सिंगल माल्ट के इस विकास ने दुनिया भर में भारतीय स्पिरिट को लेकर नजरिया बदल दिया है। मुख्य रूप से स्कॉच-प्रेमी संस्कृति से हटकर, भारतीय सिंगल माल्ट लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है। इसके चलते भारतीय व्हिस्की ने आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो पहले कभी नहीं था। प्रीमियमीकरण, प्रामाणिक व्हिस्की की बढ़ती मांग और स्थानीयता को प्रोत्साहन देते हुए ग्लोबल ट्रेंड़स को अपनाने की इच्छा जैसे कारकों ने भारतीय व्हिस्की उद्योग के विकास में अहम योगदान दिया है।

14 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते

बता दें कि, स्वदेशी व्हिस्की ब्रांड इंद्री को लॉन्च हुए अभी महज 2 साल ही हुए हैं। इतने कम समय में इस व्हिस्की ने अब तक 14 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिए हैं। पिकाडिली डिस्टिलरीज ने इस व्हिस्की को साल 2021 में हरियाणा से बाज़ार में उतारा था। अपनी पहली सीरीज में इंद्री ने ट्रिपल-बैरल सिंगल माल्ट लॉन्च किया था, जिसे भारतीय शराब लवर्स द्वारा जमकर पसंद किया गया। सबसे बेहतरीन व्हिस्की होने का अवार्ड जीतने के बाद पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा ने एक बयान में कहा कि, ‘यह भारत के लिए रोमांचक वक़्त है। भारतीय व्हिस्की अब दुनिया में किसी से पीछे नहीं हैं। भारत की कहानी में हम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।’

इंद्री व्हिस्की की कीमत क्या है?

गौर करने वाली बात ये है कि, देश के विभिन्न राज्यों में इंद्री व्हिस्की की कीमत अलग-अलग है। महाराष्ट्र में इसका मूल्य 5100 रुपए है। वहीं हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक में इसकी कीमत 3100 रुपए के लगभग है। फिलहाल इंद्री दुनियाभर के 17 देशों के अलावा भारत के 19 राज्यों में बिक रही है। इसके अलावा इसी साल नवंबर से अमेरिका और यूरोप के कुछ राज्यों में इसकी सप्लाई आरम्भ होने वाली है।

पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक ने कहा

पुरस्कार जीतने की इस शानदार उपलब्धि पर बात करते हुए, पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “दुनिया भर में भारत को लेकर धारणा तेजी से बदल रही है। भारत और भारतीय सभी मोर्चों पर नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, आप चाहे प्रौद्योगिकी की बात करें, व्यवसाय की, खेल की या फिर उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम उत्पादों की, भारत की प्रतिष्ठा हर क्षेत्र में बढ़ रही है। भारत सैकड़ों वर्षों से अपनी उत्तम और उत्कृष्ट गुणवत्ता और बेहतर चीजों के लिए जाना जाता था और हमें लगता है कि भारत अपना जादू एक बार फिर वापस पा रहा है।

दुनिया भर की सैकड़ों व्हिस्की को पछाड़ा

चंद्रयान के चंद्रमा पर उतरने से लेकर नीरज चोपड़ा द्वारा विश्व रिकॉर्ड तोड़ने और कई भारतीयों द्वारा ऐसे मील के पत्थर हासिल करने के साथ भारत ऐसी उपलब्धियां हासिल कर रहा है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था। यह भारत के लिए एक रोमांचक समय है और इस मामले में भारतीय व्हिस्की भी पीछे नहीं है। आज हम भारत के स्वर्णिम दौर की कहानी में अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं। व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड पुरस्कारों में इंद्री को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का दर्जा प्राप्त होने जैसी उपलब्धि ने, घरेलू गुणवत्ता वाले पेय पदार्थों को विश्व मानचित्र पर लाने की हमारी सोच को और मजबूत किया गया है। दुनिया भर की सैकड़ों व्हिस्की को पीछे छोड़ते हुए, ऐसे प्रसिद्ध मंच से यह पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए एक गौरव की बात है।”इस प्रतियोगिता में भारतीय पीटेड श्रेणी की व्हिस्की ने सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पछाड़ दिया है, जिनमें अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं.

दिवाली कलेक्टर संस्करण

दिवाली कलेक्टर संस्करण के निर्माण पर अधिक प्रकाश डालते हुए इंद्री ने कहा, “इंद्री दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023 एक पीटेड भारतीय एकल माल्ट है, जो छह-रॉ जौ से बना है, जो भारत में तैयार किए गए पारंपरिक तांबे के बर्तनों में डिस्टिल्ड होती है. इसे उत्तर भारत की उपोष्णकटिबंधीय जलवायु के बीच काफी लंबे समय तक पीएक्स शेरी कास्क में सावधानी से परिपक्व किया गया है. स्‍मोक के साथ कैंडिड सूखे फल, टोस्टेड नट्स, सूक्ष्म मसाले, ओक, बिटरस्वीट चॉकलेट जैसे असंख्य स्वादों के साथ इसका स्‍वाद और खुशबू आपको लुभाती है.”देश में व्हिस्की प्रेमी भी इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं.

Back to top button