x
लाइफस्टाइल

जल्दी किजये पेटीएम पर मिल रहे हैं सस्ते दामों में LPG गॅस सिलिण्डर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नयी दिल्ही – कुछ दिन पहले ही गैस सिलिण्डर के भाव में बढ़ोतरी हुयीं थीं । पहले 25 रूपये की बढ़ोतरी हुयी थी बाद में फिर से 50 रूपये की बढ़ोतरी हुयी थीं । आज की स्थिति में सब्सिडी वाले सिलिण्डर के भाव 225 रूपये प्रति सिलिण्डर हो गयीं हैं । १४.२ किलोग्राम वाले सिलिण्डर का भाव 819 रूपये हों गया हैं ।

सिलिंडर धारको के लिए एक खुश खबरि हैं पेटीएम पे 819 रूपये वाला सिलिंडर 119 रूपये में मिल रहा हैं और साथ ही में 700 रुपये का कैशबेक भी मिल रहा हैं । जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाये । इस ऑफर का लाभ उठानें के लिए आपके पास पेटीएम एप्लीकेशन आपके फ़ोन में होना जरूरी हैं । अगर आपके पास पेटीएम एप्प नहीं हैं तो ऐसे डाउनलोड करके उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ ।

  1. सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर में से पेटीएम एप्प डाउनलोड कीजिये ।
    2 . पेटीएम में जाकर show more पे क्लिक कीजिये ।
  2. उसके बाद recharge and pay bills पर जाइयें ।
  3. अब book a cylinder ऑप्शन को ओपन करियें ।
  4. अब लिस्ट में से आपका गैस प्रोवाइडर कंपनी को सेलेक्ट किजयें जैसे की इंडियन गैस, hp गैस, इंडेन। .
  5. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आपका LPG ID लिखियें ।
  6. उसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखायी देंगा ।
  7. अब आप पेमेंट पर क्लिक करने से पहले निचे दी गयी ऑफर पे “FIRSTLPG” कोड को दाखिल कीजिये ।

आपको बता दें की इस ऑफर का लाभ पहली बार गैस सिलिंडर बुक कराने वाले ग्राहकों को मिलेंगी । आपको इस ऑफर का कॅशबेक 24 घंटो में स्क्रैच कार्ड मिल जायेंगा । ये ऑफर 31 मार्च 2021 तक ही सिमित रहेंगी । जल्द ही इस ऑफर का लाभ लीजिये । ये ऑफर भारत के किसी भी राज्य के ग्राहक को मिलेंगी । याद रहें इस ऑफर की अवधि अगले 7 दिन में ख़तम हो जायेंगी ।

Back to top button