x
विज्ञान

ISRO में 10वीं पास व डिप्लोमा के लिए निकलीं नौकरियां, जल्द करें अप्लाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अधीन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास कर चुके युवाओं से लेकर पद से संबंधित विषय में डिप्लोमा करने वालों तक के लिए नौकरियां निकली हैं। यह वैकेंसी आपके लिए भारत सरकार की नौकरी पाने का अवसर लेकर आई है।

पद विवरण –
फार्मासिस्ट – 03 पद
लैब टेक्नीशियन – 02 पद
फायरमैन – 08 पद

योग्यता –
फार्मासिस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा के बाद फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। लैब टेक्नीशियन के लिए 10वीं के बाद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा मांगा गया है। जबकि फायरमैन के लिए आपका सिर्फ 10वीं कक्षा पास होना और शारीरिक दक्षता की अहर्ताएं पूरी करना जरूरी है।

उम्र और सैलरी –
– फार्मासिस्ट : सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 साल। सैलरी करीब 35 हजार रुपये प्रतिमाह।

– लैब टेक्नीशियन : सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 18, अधिकतम 35 साल। सैलरी करीब 30,500 रुपये प्रतिमाह।

– फायरमैन : सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 18 साल। जेनरल के लिए अधिकतम 25 साल, ओबीसी के लिए 28 साल, एससी के लिए 30 साल, एसटी व आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 25 साल। सैलरी करीब 23,800 रुपये प्रतिमाह।

ऐसे करें अप्लाई –
वीएसएससी की वेबसाइट vssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं। 22 मार्च 2021 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आप 05 अप्रैल 2021 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, पूर्व कर्मी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया –
फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा। वहीं, फायरमैन के पदों के लिए उम्मीदवारों को पहले मेडिकल टेस्ट (लंबाई, वजन व दृष्टि) देना होगा। फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। इसमें सफल होने वालों को डीटेल्ड मेडिकल एग्जाम देना होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का दूसरा चरण होगा। सभी में सफल होने वालों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

Back to top button