x
भारतराजनीति

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक, 2021 को लेकर राजयसभा में हुआ विरोध: राजयसभा की कार्यवाही स्थगित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

न्यू दिल्ली: हालही में लोकसभा में ध्वनि मत से दिल्ही के सम्बंधित विधेयक पास हुआ हैं जो “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक, २०२१” पारित हुआ । इस विधेयक में ये प्रावधान हैं की पहले दिल्ही सरकार सिर्फ तीन मामलों में कोई भी कानून नहीं बना सकती थी । जिसमें पुलिस, शांति व्यवस्था और भूमि शामिल थे पर अब इस विधेयक के तहत दिल्ही सरकार इन तीनो मामलो में कानून बना सकती हैं । पर सरकार को किसी भी कानून को बनाने से पहले राजयपाल से अनुमति लेनी पड़ेंगी । अगर राजयपाल चाहे तो बनाये हुए कानून पर रोक लगा सकते हैं ।

इसी बात को लेकर वर्तमान केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं । उनका कहना हैं की अगर ये विधेयक लागु हो गया तो मुख्यमंत्री की शक्तियां काम हो जाएँगी । राजयपाल अपनी मनमानी चलकर किसी भी कानून पर रोक लगा सकते हैं । पूरी आप पार्टी इस फैसले से भड़की हुयी हैं ।

ये विधेयक अब राजयसभा में लाया गया । विपक्ष पार्टिया और आप पार्टी इसका जमकर विरोध करने वाले हैं । जिसमे राष्ट्रिय कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिवसेना, डीएमके एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध किया । जैसे ही ये विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया तभी राजयसभा में हंगामा हुआ । जिसके चलते राजयसभा की कार्यवाही ५:२४ बजे तक स्थगित कर दी गयी ।

केन्द्र सरकार ने इस विधेयक को लाते हुये कहा हैं की इस विधेयक से विधानसभा की शक्तियों पे कोई काप नहीं होंगा । इस विधेयक को सिर्फ दिल्ही में वहीवटी कार्यो में सुधार आये और हर कार्य अपने निश्चित समय पे हो सके उस वजह से लाया गया हैं ।

Back to top button