x
भारत

काम की खबर! इस योजना के तहत अब 312 रुपए कम में मिलेगा गैस सिलेंडर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पेट्रौल-डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है। इसकी कीमतें बीते कुछ महीने में करीब 200 रुपए बढ़ चुकी है। इस बीच हम आपको पता दे कि घरेलू गैस सिलेंडर 300 रुपए कम में मिलेगा। हालांकि अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपए है तो आपको LPG की सब्सिडी नहीं मिलती है। यह इनकम पति और पत्नी दोनों की आय को मिलाकर होती है। LPG सब्सिडी का फायदा केवल कम आय वाले लोगों के लिए ही है।

दरअसल सरकार घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। लेकिन, बीते कुछ महीनों में देखा गया है कि लोगों के खाते में नाम मात्र की सब्सिडी आ रही है। सोशल मीडिया पर तो यहां तक चर्चा होने लगी कि सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दिया है। लेकिन, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के एक बयान में कहा गया था कि एलपीजी पर सब्सिडी खत्म नहीं हुई है और जरुरतमंदों को अभी भी ये जारी है।

वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को 174.80 रुपए से बढ़ाकर 312.80 रुपए तक किया गया। लेकिन, ये केवल उनके लिए है जो इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। इस योजना के लिए आपका आधार कार्ड इस योजना से लिंक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं तो खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आ पाएगी। आधार कार्ड के जरिए LPG सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा। मोबाइल नंबर भी गैस एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड होना जरुरी है।

ऐसे करे आधार कार्ड को लिंक –
अगर आप मोबाइल नबंर से एसएमएस के जरिए इसे रजिस्टर्ड नहीं करा पा रहे हैं तो आप इंडेन की गैस एजेंसी के टोल फ्री नबंर 1800 2333 5555 पर कॉल करके वहां कर्मचारी को बताएं कि आपको अपना आधार नबंर लिंक कराना है। ये काम कस्टमर केयर अधिकारी हाथों हाथ कर देते हैं।

Back to top button