Close
बिजनेसविश्व

श्रीनगर से शारजाह जाने वाली फ्लाइट के लिए पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर अचानक लगाई रोक

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने भारत की प्राइवेट एयरलाइंस गो फर्स्ट की श्रीनगर से शारजाह जाने वाली फ्लाइट के लिए अड़ंगा लगा दिया है। पाकिस्तान ने इस फ्लाइट को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने पर अचानक रोक लगा दी है। गो फर्स्ट की W-1595/4095 फ्लाइट मंगलवार/ गुरुवार/ शनिवार/ रविवार को संचालित हो रही हैं।

इस प्लाइट को 23,24,26 और 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करते हुए श्रीनगर से शारजाह जाना था और वहां से वापस लौटना था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद इस फ्लाइट को उदयपुर/ अहमदाबाद के रूट से ओमान होते हुए शारजाह तक पहुंचना पड़ा।

इससे उड़ान का समय एक घंटा बढ़ने के साथ ही ईंधन खर्च भी बढ़ जाता है। आपको बता दें कि भारत से गल्फ कंट्री की ओर की फ्लाइट पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन गो फर्स्ट की फ्लाइट को पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने से रोक दिया। ऐसे में विमान को लंबे रूट से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

Back to top button