Close
भारत

Ambani Bomb Case : NIA को मिली मर्सिडीज, PPE किट वाले शख्स का भी खुलासा

मुंबई – एंटीलिया मामले में एक और कार की एंट्री हो गयी है। दरअसल मुंबई में एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार की असली नंबर प्लेट एक ब्लैक मर्सिडीज कार से बरामद की गई है। यह कार एनआईए की टीम ने बरामद की है। उस संदिग्ध कार से कई और नंबर प्लेट भी मिली हैं। वो काली कार मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस के पास एक पार्किंग में खड़ी थी। जिसे एनआईए ने कब्जे में ले लिया है।

जांच के दौरान NIA ने ब्लैक मर्सिडीज कार बरामद की। जिसे एक अहम सबूत माना जा रहा है। ब्लैक मर्सिडीज कार की तलाशी में ही स्कॉर्पियो की मूल नंबर प्लेट भी एनआईए के हाथ लग गई है। इसके अलावा भी उस मर्सिडीज कार से कई नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। साथ ही 5 लाख 75000 रुपये और पेट्रोल और डीजल भी बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एक जगह बाहर सचिन वाज़े ढीले कुर्ते में दिखते हैं, जो पीपीई किट की तरह दिखता है। कार में रखे ईंधन से वह कुर्ता जल गया था। एपीआई सचिन वाज़े वो कार चलाता था। जिसका नंबर एमएच 9095 है। यह ब्लैक मर्सिडीज कार मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस के पास एक कार पार्किंग से बरामद की गई है। मर्सिडीज कार का मालिक धुले शहर में रहता है। मर्सिडीज कार के मलिक ने कुछ दिन पहले ही ये कार किसी और को बचने का दावा किया है।

Back to top button