Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तैमूर-जेह ने योगा डे के मौके पर पापा सैफ संग किया योगा

मुंबई – आज यानी 21 जून 2023 को हर साल पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है। हमारे बॉलीवुड के कई सेलेब्स योगा करते है। यह उनके नियमित रूटीन में शामिल है। अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेलेब्स अपने योगा रूटीन को फॉलो करते है।

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

42 साल की उम्र में दो बच्चों की मां होने के बावजूद भी खुद को सुपरफिट बनाए हुए, एक्ट्रेस करीना कपूर खानने भी अपने घर पर फैमिली के साथ योग दिवस मनाया और इसकी झलकियां शेयर की है। इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करीना कपूर खान ने दो प्यारी तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में सैफ अली खान एक्सरसाइज करते दिख रहे है। वहीं जेह बाबा सिर्फ हाफ पैंट में अपने डैडी की तरह वर्कआउट करने की कोशिश करते दिख रहे है और पीछे तैमूर भी सिर्फ ​हाफ पैंट में मुक्केबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे है।

दूसरी फोटो में सैफ और जेह एक ही तरह कसरत करते दिख रहे है, इसमें जेह का क्यूट एक्सप्रेशन देखने लायक है। फोटोज को शेयर करते हुए ​करीना ने कैप्शन में लिखा है यह सब मैट पर शुरू होता है। मस्त, प्रेरणादायक और प्यार. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। करीना ने जो तस्वीरें शेयर की है इस पर फैंस और साथ ही सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहा है।

Back to top button