Close
मनोरंजन

पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर ने राजू श्रीवास्तव के लिए करवाया महामृत्युंजय जाप

मुंबई – सिंगर कैलाश खेर ने राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की अफवाहों पर ध्यान न दें। इस मुश्किल समय में कॉमेडियन के जल्द ठीक होने की कामना करें। कॉमेडियन को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत नाजुक है।

वीडियो में कैलाश खेर ने कहा, ‘नमस्कार, मैं कैलाश खेर भारत और पूरे विश्व से कहना चाहता हूं कि राजू श्रीवास्तव हमारे पारिवारिक मित्र और बड़े भाई हैं, उन पर विपदा आई है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिसकी वजह से वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मुश्किल समय में कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। उनका निधन हो गया। इस तरह की गलत खबरों को न फैलाएं’।

Back to top button