Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘बस्तर’ जल्द होगी सिनेमाघरों में स्ट्रीमिंग

मुंबई – बॉक्स ऑफिस पर सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई थी। अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले और बाद में भी काफी चर्चा में रही। फिल्म को लेकर तमाम बवाल हुआ यहां तक कि फिल्म को कई राज्यों में बैन तक कर दिया गया, बावजूद इसके फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

View this post on Instagram

A post shared by Sudipto Sen (@sudipto_sen)

‘द केरल स्टोरी’ के फिल्म निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। विपुल और सुदीप्तो की अगली फिल्म का टाइटल ‘बस्तर’ होगा, जिसे शाह सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस ने बस्तर का पहला पोस्टर अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को लेकर यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई है।

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस शाह सनशाइन पिक्चर्स ने बस्तर का पहला पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, हमारा अगला प्रोजेक्ट बस्तर, एक और मनोरंजक सच्ची घटना देखने के लिए तैयार रहें जो आपको हैरान कर देगी। 5 अप्रैल, 2024 की डेट को अपने कैलेंडर पर मार्क कर लें। फिल्म के संबंध में अभी और अधिक ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Back to top button