Close
मनोरंजन

रुबीना दिलैक ने खतरों के ‘खिलाड़ी सीजन में मेंढक को किया KISS -वीडियो

मुंबई – रुबीना दिलैक पहले तो इस मेंढक को किस करने की बात सुनकर बुरी तरह डर जाती हैं लेकिन फिर बाकी के कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट करने पर वर धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं और फिर किसी तरह इस फ्रॉग को किस कर लेती हैं।

वायरल हो रहे वीडियो की तो शो के होस्ट रोहित शेट्टी पहले रुबीना दिलैक को टीज करते हुए कहते हैं कि उन्हें अभिनव शुक्ला को किस करना है। पहले तो रुबीना काफी एक्साइटेड हो जाती हैं लेकिन फिर बाद में जब उनके सामने मेंढक लाया जाता है तो वह बुरी तरह घबरा जाती हैं। रुबीना को चिल्लाते देखकर कंटेस्टेंट और होस्ट रोहित अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक को दिए गए इस टास्क के बाद ‘चुम्मा-चुम्मा’ के नारे लगाते नजर आए। बता दें कि खतरों के ‘खिलाड़ी सीजन 11′ में रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला नजर आए थे लेकिन तब रुबीना इस शो का हिस्सा नहीं बनी थीं। अब रुबीना दिलैक ने भी इस स्टंट रियलिटी शो को जॉइन कर लिया है। सीजन 11 में रुबीना का जिक्र था और अब सीजन 12 में अभिनव का जिक्र किया गया है।’ एक यूजर ने कमेंट किया- हर कोई वीडियो देखकर बस यही दुआ कर रहा है कि काश मैं मेंढक ही होता।

Back to top button