x
खेल

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: संजू सैमसन ने अपने लिस्ट-A करियर में लगाया दूसरा शतक,फिर भी हार गई टीम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः केरल क्रिकेट टीम के कप्तान संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के 7वें राउंड के मुकाबले में शानदार शतक (128) लगाया। उन्होंने रेलवे के खिलाफ मैच में जीत के लिए मिले 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पारी खेली। इसके बावजूद केरल को इस मैच में शिकस्त मिली। यह उनके लिस्ट-A करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली सिर्फ दूसरी 50 से अधिक रन की पारी रही।

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार विस्फोटक शतक लगाया

संजू सैमसन (sanju samson) को वनडे विश्व कप (one day world cup) में तो टीम इंडिया (Teem India) में शामिल ​नहीं किया गया था, लेकिन अब जब भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच सीरीज होनी है तो उसके लिए वनडे टीम में संजू सैमसन का नाम शामिल है। जल्द ही टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन इससे पहले ही संजू सैमसन ने अपने फार्म के दर्शन करा दिए हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार विस्फोटक शतक जड़ा। उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दबाव की घड़ी में सैमसन ने लगाया शतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने सिर्फ 26 रन पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था, तब सैमसन क्रीज पर आए। उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की। क्रीज पर टिक जाने के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने समय-समय पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए। वह 139 गेंदों पर 128 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए श्रेयस गोपाल (53) के साथ मिलकर 138 रन की साझेदारी भी की।

रेलवे की टीम ने 255 रनों का दिया लक्ष्य

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में आज केरला और रेलवे के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पांच ​विकेट के नुकसान पर 255 रनों का एक ठीकठाक सा स्कोर खड़ा किया। इसमें साहब युवराज ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 136 बॉल का सामना किया और अपनी पारी के दौरान एक छक्के के साथ साथ 13 चौके भी लगाए। वहीं प्रथम सिंह ने 77 बॉल पर 61 रनों की पारी खेली। यानी अब केरला को जीत के लिए 256 रनों की जरूरत थी।

संजू के लिस्ट-A करियर पर एक नजर

लिस्ट-A क्रिकेट करियर में सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 124 मैच की 116 पारियों में करीब 33 की औसत से 3,300 से अधिक रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 212* रन है। इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अपने पिछले मैच में उन्होंने पुदुचेरी के खिलाफ नाबाद 35 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी।

संजू सैमसन ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश

संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरला की टीम को पहला झटका उस वक्त जल्दी लग गया, जब रोहन कुन्नूमल अपनी चौथी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद सचिन बेबी भी नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सलमान निजार भी दो रन पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान संजू सैमसन को आना पड़ा। उन्होंने पहले कृष्णा प्रसाद के साथ मिलकर साझेदारी की और उसके बाद श्रेयस गोपाल का भी उन्हें साथ मिला। संजू सैमसन ने अपने अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की।

ऐसा रहा है सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर

सैमसन का वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान 104 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 21 पारियों में उन्होंने 19.68 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।

सैमसन की पारी के बावजूद केरल को 18 रन से मिली हार

सैमसन के शतक के बावजूद केरल इस मैच को जीत नहीं सका। पूरे ओवर खेलने के बाद केरल 237/8 का स्कोर ही बना सका। सैमसन के अलावा गोपाल ने 63 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। केरल के शीर्षक्रम के ज्यादातर बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और यही टीम की हार का मुख्य कारण रहा। रेलवे की ओर से गेंदबाजी में राहुल शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 139 गेंदों का सामना किया और 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान छह छक्के और आठ चौके लगाए। लेकिन इससे पहले कि टीम जीत पाती, वे आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और छोटी छोटी पारियां खेलकर आउट हो गए। केरला ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। यानी शतक के बाद भी संजू की टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में चुने गए हैं सैमसन

सैमसन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 17 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ये वनडे सीरीज खेलेगा। सैमसन आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे खेलते हुए नजर आए थे।

Back to top button