x
खेल

IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत ने कही बड़ी बात, श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट से बाहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले तीन बड़ी टीमों को बड़ा झटका लगा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले साल आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने अहम खिलाड़ियों के बगैर पहले मैच में उतरेगी।

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में इसका ऐलान ट्विटर पर किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि IPL 2021 में ऋषभ पंत हमारे कप्तान होंगे। भारत इंग्लैंड सीरीज में चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह मालिक किरण कुमार गांधी ने विज्ञप्ति में कहा कि श्रेयस की कप्तानी में हमारी टीम नयी ऊंचाईयों तक पहुंची इसलिये उनकी काफी कमी खलेगी। उनकी अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी ने मिलकर इस साल टीम की कप्तानी के लिये ऋषभ को चुना है। उन्होंने कहा कि यह मौका हालांकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में आया है लेकिन, यह उसके लिये आगे बढ़ने के लिये अच्छा मौका है। मैं उसे नयी भूमिका के लिये शुभकामनायें देना चाहूंगा।

कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि मैं दिल्ली में पला बढ़ा हूं, जहां मेरा आईपीएल सफर छह साल पहले शुरू हुआ था। मैंने हमेशा एक दिन इस टीम की कप्तानी का सपना देखा था और आज, यह सपना सच हो गया, मैं सचमुच टीम के मालिकों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा। शानदार कोचिंग स्टाफ और कई बेहतरीन सीनियर खिलाड़ियों के साथ होने से मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये उत्साहित हूं।

Back to top button