Close
मनोरंजन

हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की दो बेटीओ साथ प्लेन क्रैश में हुई मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है.अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई है.जानकारी के अनुसार उनका विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कैरेबियन सागर में गिर गया.ओलिवर, जॉर्ज क्लूनी के साथ “द गुड जर्मन” और 2008 की एक्शन-कॉमेडी “स्पीड रेसर” में बड़े पर्दे पर दिखाई दे चुके थे.

View this post on Instagram

A post shared by Christian Oliver (@christianoliverofficial)

जर्मन मूल के हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर

अमेरिका में जर्मन मूल के हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की एक विमान दुर्घटना ( (Hollywood Actor Christian Oliver Death In Plane Crash) में मौत हो गई. इस हादसे में उनकी दो बेटियों की भी जान चली गई. दरअसल एक्टर का छोटा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कैरेबियन सागर में गिर गया, यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. क्रिश्चियन ओलिवर जॉर्ज क्लूनी के साथ “द गुड जर्मन” और 2008 की एक्शन-कॉमेडी “स्पीड रेसर” में बड़े पर्दे पर नजर आए थे. रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को प्राइवेट और एक इंजन वाले विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

प्लेन के गिरते ही गोताखोरों और मछुआरों ने लगाई छलांग

प्लेन के समंदर में गिरते ही तुरंत ही मछुआरे और गोताखोरों ने भी छलांग लगा दी और एक्टर व उनकी दोनों बेटियों के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। क्रिश्चियन ओलिवर और दोनों बेटियों को बाहर निकाल लिया गया, पर उनकी मौत हो चुकी थी. क्रिश्चियन ओलिवर की एक बेटी 10 साल की थी, जिसका नाम मदिता था, और दूसरी बेटी 12 साल की थी. उसका नाम एनिक था। इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई.

क्रिश्चियन ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट की

कुछ दिन पहले ओलिवर ने हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” पेराडाइस में कहीं से शुभकामनाएं! समुदाय और प्यार…2024 [यहां] हम आते हैं!” एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर 60 से ज्यादा फिल्में और टीवी शो कर चुके हैं, जिसमें टॉम क्रूज़ की फिल्म “वाल्किरी” में एक छोटी भूमिका भी शामिल है.ओलिवर ने अपने शुरुआती करियर में टीवी सीरीज “सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास” और फिल्म “द बेबी-सिटर्स क्लब” में काम किया. उन्होंने जर्मनी में फेमस पुलिस शो “अलार्म फर कोबरा 11” में दो सीज़न में एक्टिग की थी.

पायलट ने भेजा था सिग्नल

यह हादसा कैसे हुआ, किसी को समझ नहीं आ रहा है.बताया जा रहा है कि पायलट ने प्लेन से उड़ान भरने के बाद टावर को रेडियो सिग्नल भेजा था कि कुछ दिक्कत है, लेकिन कम्युनेकिशन को सीज़ कर दिया गया.अब इस मामले की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कैसे हुई.

Back to top button