Close
आईपीएल 2022

MI vs RCB : विराट के सामने रोहित ने टेक दिए घुटने, जानें कौन रहा मैच का हीरो

चेन्नई – मुंबई इंडियंस की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच नहीं जीत पायी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाए।

मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 बनाकर जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा। आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच में हर्षल पटेल के पांच विकेट और एबी डिविलयिर्स द्वारा मुश्किल हालात में में खेली गई 48 रन की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (39) और कप्तान विराट कोहली (33) ने भी अहम योगदान दिया।

विराट कोहली ने मुंबई को हराने के बाद कहा कि हमने पिछले साल भी पहला मैच जीता था। टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेलना अहम था और अपनी टीम को टेस्ट करना भी महत्वपूर्ण था। हर खिलाड़ी मैच में पूरी तरह शामिल था। जब आप दो विकेट से जीतते हैं तो इसका मतलब है कि सभी खिलाड़ी मैदान पर जी जान लगाकर खेले। मेरे सामने बहुत सारे विकल्प थे, जिससे मैच में वापसी करने में मदद मिली। पहले हाफ में पिच काफी अच्छी लग रही थी, लेकिन ईमानदारी से कहूं जैसे गेंद पूरानी होती गई, लेंथ गेंद को खेलना मुश्किल होता गया। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल और मेरे बीच और फिर मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के बीच साझेदारी अहम साबित हुई।

Back to top button