Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Salman Khan ने शेयर की मां संग फोटो, लिखा मां की गोद जन्नत

मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं। अब सलमान खान ने एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपनी मां सलमा खान (Salma Khan) की गोद में सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान की ये तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए दिल्ली जाने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ हैं और वो भी शूटिंग के लिए दिल्ली जाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग तो पहले ही होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस टाल दिया गया था। फिल्म की टीम अब वैलेंटाइन डे पर शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। ये शूटिंग शेड्यूल 15 दिन का होगा जो फिल्म चेज सीक्वेंस पर फोकस होगा। सलमान खान लाल किले के पास शूटिंग करत नजर आएंगे।

सलमान खान अपनी मां सलमा खान के बहुत करीब हैं। वह अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग से पहले अपनी मां के साथ समय बिता रहे हैं। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की है। इसमें सलमान खान ने अपनी मां की गोद में सिर रखे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मां की गोद… जन्नत।’

Back to top button