Close
भारतराजनीति

UP Election Live Updates : अमेठी और प्रयागराज में PM Narendra Modi की जनसभा

लखनऊ : पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल गर्म हैं। उत्तर प्रदेश में चार चरण का चुनाव हो चुका है। सभी चुनावी पार्टियां अपना पूरा दम लगाकर प्रजा के वोटों को अपनी तरफ आकर्षित करने का पूरा प्रयास करने में जुटी हुयी हैं। पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। ऐसे में बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर राम मंदिर निर्माण की राह में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि इन तीनों दलों ने राम मंदिर के लिए वर्षों तक देश के लोगों को तरसाया है। और अब मौका आ गया है जब राम भक्त इन्हें वोट के लिए तरसा दें।

इतना ही नहीं, हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद ब्लास्ट को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। योगी ने कहा था कि एक आतंकवादी का पिता सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था, योगी आदित्यनाथ ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया है।

Back to top button