x
भारत

Gujarat Assembly Election : गुजरात 25 साल बाद कैसा दिखेगा पीएम मोदी रैली सभा में कहा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

गुजरात – चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। विभिन्न दलों के तमाम बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर माहौल बनाने में जुटी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी गुजरात में अपने तूफानी प्रचार का आगाज कर दिया है। मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियां करेंगे।

बोटाद की जनता हमेशा हमारे साथ रही है। रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं गुजरात में सभी जगहों पर गया और लोगों की ऊर्जा को देख रहा हूं।’ अपने दौरे के बाद मैं कह सकता हूं कि गुजरात हमें जनादेश देने जा रहा है। जनता ने चुनाव के परिणाम तय कर दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने सभी राजनीतिक दलों को सिर्फ विकास की बात करने पर मजबूर कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के बोटाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरफ से एक ही बात सुनने को मिल रही है फिर एक बार मोदी सरकार…। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गुजरात की जनता ने अभूतपूर्व जीत का फैसला किया है।

Back to top button