x
बिजनेस

स्माल कैप शेयर की क्यों लगी लंका,मिडकैप – स्मॉलकैप स्टॉक्स में कोहराम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा है. बुधवार के कारोबारी सत्र में एक बार मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स औंधे मुंह जा गिरा है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1730 अंक या 3.61 फीसदी के करीब गिरकर ट्रेड कर रहा है. तो निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 676 अंक या 4.50 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1824 और मिडकैप इंड़ेक्स 1382 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है. सेबी चीफ के मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में बबल के बयान के बाद से ही इन सेक्टर्स के स्टॉक्स गिरते जा रहे हैं.

स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में कमजोरी बढ़ रही है और इनमें से ज्यादातर अब लाल निशान में पहुंच रहे हैं. बीएससी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 80 फ़ीसदी से ज्यादा शेयर 19 फरवरी के बाद नेगेटिव रिटर्न दे रहे हैं. एक बार जब स्माल कैप इंडेक्स ने कमजोरी देखना शुरू किया है, उसके बाद से निफ्टी में एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई है जबकि कम से कम 82 फीसदी शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे हैं.भारत के पूंजी बाजार की नियामक सेबी ने स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों के बढ़ते वैल्यूएशन पर चिंता जताई थी, इसके बाद स्मॉल कैप शेयरों में कई वजहों से कमजोरी आ रही है. इस सेगमेंट में लिक्विडिटी नहीं होना निवेशकों की चिंता की सबसे बड़ी वजह है.

बीएसई एसएमई इंडेक्स में कारोबार के दौरान 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इंडेक्स सोमवार को भी टूटा था. मंगलवार के कारोबार में 40 से ज्यादा एसएमई स्टॉक्स ऐसे थे जिसमें 10 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 14 फीसदी गिर चुका है. इस गिरावट में स्टॉक्स को काफी नुकसान भी हुआ है और कई स्टॉक अपने मूल्य का आधा से ज्यादा इस गिरावट में खो चुके हैं.अगर एसएमई स्टॉक्स के ऊपरी स्तरों से तुलना करें तो Euphoria Info में 69 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है वहीं Innokaiz में 63 फीसदी, Siyaram Recycling में 56 फीसदी, Shree Balaji में 52 फीसदी, New Swan Multi में 46 फीसदी और CFF Fluid में 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

स्मॉलकैप और मिडकैप में सुबह से गिरावट थी लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही बड़े या लार्ज कैप स्टॉक्स भी गिरावट के जद में आ गए. बीएसई सेंसेक्स 510 और निफ्टी 213 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी का नेक्स्ट 50 इंडेक्स 1854 अंक नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा है. सेक्टर्स में एनर्जी स्टॉक्स का इंडेक्स 1657 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है. सरकारी कंपनियों का इंडेक्स निफ्टी पीएसई 5.72 फीसदी या 531 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 3.61 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. सरकारी बैंकों के स्टॉक्स की जमकर पिटाई हुई है.

स्मॉल कैप और मिडकैप स्कीम में बुलबुले के प्रति आगाह करते हुए सेबी ने कहा था कि म्युचुअल फंड स्मॉल कैप और मिड कैप स्कीम में निवेश करते समय इन्वेस्टर के हितों को सबसे ऊपर रखें. चिंताएं इस बात से भी सामने आई थी कि क्या फंड मैनेजर कम तरलता वाले स्मॉल कैप शेयरों को बेचने का फैसला कर सकते हैं. कई फंड मैनेजर ने कहा कि सेबी का यह कदम निवेशकों के हितों की रक्षा के लिहाज से शानदार काम है, इसके बाद जिस तरह मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में करेक्शन देखा जा रहा है, वह बहुत राहत की बात है.BSE स्मॉल कैप सेगमेंट के 945 शेयर में से 485 में पिछले तीन हफ्ते में 10 फ़ीसदी की गिरावट आई है. 244 शेयर 20 फ़ीसदी तक गिरे हैं और 46 शेयर में 20 फ़ीसदी से अधिक की कमजोरी आई है. 19 फरवरी के बाद से स्मॉल कैप सेगमेंट के 82 फीसदी शेयर नेगेटिव रिटर्न दे रहे हैं.

Back to top button