x
टेक्नोलॉजी

Nothing phone 1 में अपडेट,सब हो जाएगा फिक्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस अपडेट को भारत के साथ अन्य जगहों पर भी रिलीज किया गया है। यह अपडेट करीब 94 एमबी का है। कंपनी ने दावा किया है कि इस अपडेट के बाद Nothing phone 1 का यूजर एक्सपीरियंस ठीक हो जाएगा और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साउंड इफेक्ट्स में भी सुधार देखने को मिलेगा। नया अपडेट इस फोन की एलईडी लाइट इंटरफेस को और बेहतर करता है। कंपनी के अनुसार इससे फोन की बैटरी लाइफ और HDR10+ फीचर्स भी ठीक होगा।

स्मार्टफोन Nothing phone 1 को 12 जुलाई को ही ग्लोबली लॉन्च किया था। मार्केट में आने के बाद से ही इस फोन में स्क्रीन और कैमरा को लेकर दिक्कतें देखने को मिल रही थी। यूजर्स Nothing phone 1 में आ रहीं दिक्कतों को लेकर लगातार ट्विटर और रेडिट पर शिकायत भी कर रहे थे। कंपनी ने कई यूजर्स को फोन बदलकर भी भेजें थे पर रिप्लेसमेंट वाले फोन में भी इसी तरह की दिक्कतें देखने को मिल रही थीं। Nothing phone 1 इसके यूनिक फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था।

Nothing phone 1 के पहले अपडेट से कुछ बग्स को फिक्स किया गया है और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया गया है। अपडेट के बाद फोन में कैमरा, डिस्प्ले और अन्य फीचर्स को फिक्स किया गया है। इस अपडेट से कैमरा ऐप के पोर्ट्रेट मोड, यूजर एक्सपीरियंस में सुधार, साउंड इफेक्ट्स में सुधार, एलईडी लाइट इंटरफेस और HDR10+ सपोर्ट में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Back to top button