Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब 12 लाख रुपए देकर इस नए घर में रेंट में रहेंगी माधुरी दीक्षित, देखें आलीशान अपार्टमेंट का फोटो

मुंबई – बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही एक नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं। माधुरी दीक्षित ने ये नया अपार्टमेंट वर्ली में है। बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपार्टमेंट का रेंट करीब 12 लाख रुपए महीना है। फिलहाल इस घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित यहां अपने पति श्रीराम नेने और दोनों बच्चों अरिन और रेयान के साथ 29वीं मंजिल पर रहेंगी।

करीब 5500 वर्ग फीट में फैले इस घर का इंटीरियर खुद माधुरी दीक्षित ने अपनी पसंद के मुताबिक तय किया है। उनके इस घर को अपूर्वा श्रॉफ ने डिजाइन किया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में डिजाइनर अपूर्वा श्रॉफ ने बताया कि माधुरी ने उन्हें इस घर के इंटीरियर को डिजाइन करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया था। लेकिन, मैंने भी घर को माधुरी की पसंद के मुताबिक ही तेजी से डिजाइन करते हुए सिर्फ 45 दिन में कम्प्लीट कर दिया है। उनका यह अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में स्थित है।

माधुरी दीक्षित का ये अपार्टमेंट काफी बड़ा है। जिसकी तस्वीरें घर में हुए रेनोवेशन के पहले की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी के इस घर से समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इसके साथ ही यहां से सनसेट और सनराइज का व्यू भी बेहद प्यारा लगता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कुछ दिनों पहले वेब सीरिज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) में नजर आई थीं।

Back to top button