Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Runway 34 : फिल्म को देख दौड़ कर अजय को गले लगे रितेश देशमुख

मुंबई – हाल ही में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ पर भी फिल्म का प्रमोशन करने गए थे. कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा ‘ब्यूटीफुल, ब्रिलिएंट, फुल ऑफ थ्रिल, सभी एक्टर्स का शानदार परफॉर्मेंस, क्या खूबसूरत फिल्म है Runway 34, इसके साथ ही क्लैपिंग की इमोजी शेयर की है और अजय देवगन के लिए लिखा ‘पाजी को शानदार डायरेक्शन के लिए बधाई’.

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) है. फिल्म के स्टार्स काफी समय से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिग के इनवेस्टिगेशन के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. इस फिल्म को रितेश देशमुख, जेनेलिया, जैकी भगनानी और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटी देख चुके हैं और इन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है.

जेनेलिया डिसूजा ने रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर लिखा ‘डियर रकुल प्रीत , तुमसे कहना चाहती हूं आप Runway 34 में बहुत बहुत अच्छी हो और मैं आपको इसके लिए शुभकामना देती हूं. आपको और आपके पैरेट्स को मेरा प्यार’.

जेनेलिया डिसूजा के हस्बैंड और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख तो फिल्म देखकर इतने भाव विभोर हो गए कि अजय देवगन को गले लगा लिया. अजय के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा ‘कल रात दिल को छू लेने वाली एरियल थ्रिलर कोर्ट रूम ड्रामा रनवे 34 देखी. मेरे फ्रेंड और भाई अजय देवगन को एक बड़ा हग. आपने क्या काम किया है, गर्व है आप पर.

Back to top button