story of the film Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/story-of-the-film/ Local news website Thu, 21 Mar 2024 11:27:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png story of the film Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/story-of-the-film/ 32 32 184363435 ऐ वतन मेरे वतन रिव्यू : चुनावी माहौल में कांग्रेस रेडियो की प्रेरक और गुमनाम नायकों की कहानी,कैसी है सारा अली खान की मूवी -जानें https://www.bignews.co/2024/03/21/ae-watan-mere-watan-review-story-of-inspiring-and-unsung-heroes-of-congress-radio-in-the-election-environment-how-is-sara-ali-khan-movie-know/ Thu, 21 Mar 2024 11:27:20 +0000 https://www.bignews.co/?p=124655 मुंबई – देश में चुनावी माहौल है। कांग्रेस अलग अलग सूबों में ढहते अपने किले सहेजने में लगी है और ऐसे में विदेशी ओटीटी प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई है एक ऐसी कहानी जो हमें बताती है कि देश की आजादी में सिर्फ गांधी, नेहरू और चंद दूसरे प्रसिद्ध लोगों का ही खून-पसीना शामिल नहीं …

The post ऐ वतन मेरे वतन रिव्यू : चुनावी माहौल में कांग्रेस रेडियो की प्रेरक और गुमनाम नायकों की कहानी,कैसी है सारा अली खान की मूवी -जानें appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – देश में चुनावी माहौल है। कांग्रेस अलग अलग सूबों में ढहते अपने किले सहेजने में लगी है और ऐसे में विदेशी ओटीटी प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई है एक ऐसी कहानी जो हमें बताती है कि देश की आजादी में सिर्फ गांधी, नेहरू और चंद दूसरे प्रसिद्ध लोगों का ही खून-पसीना शामिल नहीं है बल्कि ये आजादी मिली है उन तमाम ऐसे गुमनाम नायकों की भी हिम्मत और हौसलों से जिन्होंने अपने अपने इलाकों में डटे रहते हुए अंग्रेजी अत्याचार का मुकाबला किया। 24 साल पहले यह लोक छोड़ गईं गांधीवादी कांग्रेस नेता उषा मेहता की कहानी कहती फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ शुरू से राम मनोहर लोहिया को नेहरू की नीतियों का विरोधी बताते हुए चलती है। जर्मनी से उनकी पढ़ाई को भी रेखांकित करती है और ये बताने की कोशिश करती है कि देश को आजादी असल में उन दिनों के संघर्ष से मिली, जब ये तमाम बड़े नेता तो जेल में थे। उषा मेहता को साल 1998 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।

देशभक्ति की पीरियड फिल्म

सारा अली खान और वो भी देशभक्ति की पीरियड फिल्म? फिर उषा मेहता जैसा कैरेक्टर? सुनकर कैसा लगा? बेशक थोड़ा चौंके होंगे. बिल्कुल जब मैंने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ देखी तो मेरे भी एक्सप्रेशन कुछ ऐसे ही थे. एक शानदार ऐतिहासिक कैरेक्टर को एक फिल्म के जरिये इतने हल्के अंदाज में पेश करना वाकई हैरान करने वाला था. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन कन्नन अय्यर का है. यही नहीं, ओटीटी पर बॉलीवुड की अधिकतर बेहद कमजोर फिल्में ही रिलीज होती हैं, मेरी इस सोच को ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ने पुख्ता ही किया है. सारा अली खान के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, आनंद तिवारी, सचिन खेड़ेकर, अभय वर्मा और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं.

फिल्म की कहानी?

बम्बई (मुंबई) में रहने वाले जज हरिप्रसाद मेहता की बेटी उषा मेहता (सारा अली खान) बचपन से ही गांधीवाद से प्रेरित है और देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के लिए जुनून से भरी हुई है। आंखों के सामने अंग्रेजों के जुल्म उसके इरादे को मजबूती देते हैं। हालांकि, ब्रिटिश सरकार की चाकरी करते हुए सुविधाओं का लुत्फ उठा रहे जज पिता हरिप्रसाद मेहता (सचिन खेड़ेकर) को बेटी का क्रांतिकारी स्वभाव अखरता है।

ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर

लगभग सवा दो घंटे की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ किसी भी मौके पर ना तो एंटरटेन कर पाती है और ना ही इतिहास के एक महत्वपूर्ण पात्र और उसकी जिंदगी को ही सशक्त तरीके से दिखा पाती है. फिर जिस तरह की सारा अली खान ने एक्टिंग की है, वह तो कोढ़ में खाज का काम करती है. उषा मेहता के किरदार के लिए सारा का चयन पूरी तरह से किरदार के साथ नाइंसाफी थी.वैसे भी पिछले हफ्ते मर्डर मुबारक में हमने सारा अली खान की निराश कर देने वाली एक्टिंग देख ली थी. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में जिस तरह से कैरेक्टर तैयार किए गए हैं, वह कहीं भी आजादी के आंदोलन से जुड़ी फिल्म के पात्र कम, बल्कि एक कॉस्ट्यूम शो के मॉडल ज्यादा लगते हैं. इस तरह अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस फिल्म ने साबित किया है कि ओटीटी पर अच्छी फिल्में डायरेक्ट रिलीज नहीं होती हैं.

कैसा है ए वतन मेरे वतन का स्क्रीनप्ले?

दारब फारुकी और कन्नन अय्यर लिखित ए वतन मेरे वतन की कथाभूमि मुख्य रूप से 30-40 के दौर की बम्बई है, जहां उषा अपने पिता और उनकी वयोवृद्ध बुआ के साथ रहती है। फिल्म उषा मेहता की निजी जिंदगी में ज्यादा ताकझांक नहीं करती।

कलाकार की एक्टिंग कैसी है ?

ए वतन मेरे वतन का कमजोर पक्ष अभिनय भी है। नेटफ्लिक्स की फिल्म मर्डर मुबारक के बाद सारा अली खान की एक हफ्ते के अंदर ओटीटी पर दूसरी फिल्म है। उनकी यह पहली पीरियड फिल्म भी है।सारा ने उषा मेहता के बागी तेवरों को उभारने की कोशिश की है। हालांकि, उनका अभिनय दर्शक को कंविंस नहीं कर पाता कि वो 40 के दौर की एक ऐसी क्रांतिकारी को देख रहा है, जो सब कुछ दांव पर लगाकर देश आजाद करवाने निकली है। अन्य किरदारों की संवाद अदाएगी उस दौर का एहसास नहीं होने देती। यह निर्देशन की कमी है। यहां जुबली सीरीज का जिक्र करना लाजिमी है, जो 40-50 के दौर में स्थापित की गई थी। किरदारों का लहजा और संवाद उस दौर का एहसास करवाने में सफल रहे थे।

फिल्म की कमजोर कड़ी हैं सारा के चयन, फिल्म की पटकथा और साथी कलाकार

फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी पहले फ्रेम से अपने अनुमानित ढर्रे पर चलती है। कहानी में ऐसा कुछ खास है नहीं जिसे लेकर दर्शकों में उत्तेजना का निर्माण हो सके। फिल्म के शुरू में ही पुलिस के छापे से तनाव बनाने की कोशिश जरूर की जाती है लेकिन बॉयलिंग पॉइंट तक आने से पहले ही कहानी की भाप अपना असर छोड़ देती है। राम मनोहर लोहिया के रूप में इमरान हाशमी कुछ साल बाद दर्शकों को याद भी रह पाएंगे, कन्नन अय्यर को सोचना चाहिए। लोहिया का किरदार उत्तर भारत में कांग्रेस से फूटकर अलग हुई एक अलग पार्टी के नेता के रूप में पहचाना जाता है। सामयिक होता अगर इस पहलू पर फिल्म लिखने वालों ने थोड़ी मेहनत और की होती। सारा के चयन, फिल्म की पटकथा के बाद फिल्म की तीसरी कमजोर कड़ी हैं इसके साथी कलाकार भी हैं।

The post ऐ वतन मेरे वतन रिव्यू : चुनावी माहौल में कांग्रेस रेडियो की प्रेरक और गुमनाम नायकों की कहानी,कैसी है सारा अली खान की मूवी -जानें appeared first on bignews.

]]>
124655
तेरा क्या होगा लवली रिव्यु : इलियाना और रणदीप ने बखूबी निभाए अपने किरदार, निर्देशन में पूरी तरह फेल रहे बलविंदर https://www.bignews.co/2024/03/09/tera-kya-hoga-lovely-review-ileana-and-randeep-played-their-characters-well-balwinder-completely-failed-in-direction/ Sat, 09 Mar 2024 06:52:05 +0000 https://www.bignews.co/?p=123294 मुंबई – रणदीप हुड्डा, इलियाना डिक्रूज और करण कुंद्रा स्टारर फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ रिलीज हो गई है। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 24 मिनट है। अच्छे विचारों पर खराब फिल्में बनाने का इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन सा है। निर्देशक विकास बहल ने काला जादू और वशीकरण जैसे लोकरुचि वाले विचार पर …

The post तेरा क्या होगा लवली रिव्यु : इलियाना और रणदीप ने बखूबी निभाए अपने किरदार, निर्देशन में पूरी तरह फेल रहे बलविंदर appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – रणदीप हुड्डा, इलियाना डिक्रूज और करण कुंद्रा स्टारर फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ रिलीज हो गई है। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 24 मिनट है। अच्छे विचारों पर खराब फिल्में बनाने का इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन सा है। निर्देशक विकास बहल ने काला जादू और वशीकरण जैसे लोकरुचि वाले विचार पर औसत से भी कमतर एक फिल्म ‘शैतान’ बनाई है तो रणदीप हुड्डा जैसे काबिल कलाकार को लेकर निर्देशक बलविंदर सिंह जंजुआ ने बनाई ‘तेरा क्या होगा लवली’। ‘फेयर एंड लवली’ और फिर ‘फेयर एंड अनलवली’ नामों से बनती रही ये फिल्म अरसे से डिब्बाबंद रही है और अब जाकर इसके भाग्य जगे हैं, लेकिन एक कमाल की फिल्म बन सकने लायक कहानी वाली फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ एक गोरी हीरोइन के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे काला या कहें कि सांवला बनाने के चक्कर में अपने ट्रेलर की रिलीज के साथ ही अपनी गरिमा खो बैठी।

फिल्म की कहानी

तेरा क्या होगा लवली अपने नाम की ही तरह दिलचस्प और बेहद मजेदार कहानी है, जो थिएटर्स में फिल्म देखने आई ऑडियंस को सुपर एंटरटेन करेगी। ये फिल्म दहेज और रंग भेद जैसे मुद्दों को मजेदार तरीके से दर्शकों के सामने परोसती है। फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी है जिसमें लवली (इलियाना डिक्रूज) का परिवार उसकी जल्द से जल्द शादी कराना चाहता है।लेकिन यही सबसे बड़ी समस्या होती है, क्योंकि लवली का गहरा रंग उसकी शादी में एक बड़ी मुसीबत बन जाता है। ऐसे में एक पिता अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। लवली को गोरा दिखाने के लिए कैसे उसकी फोटोज एडिट करवाने से लेकर डबल दहेज तक देने के लिए राजी हो जाता है। लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट आ जाता है क्योंकि लवली की शादी का दहेज से भरा ट्रक लुटेरे लेकर फरार हो जाते हैं जिसको ढूंढने का जिम्मा सोमवीर (रणदीप हुडा ) को सौंपा जाता है। सोमवीर हरियाणा पुलिस में होता है और वो पहले ही लवली को उसके रंग की वजह से रिजेक्ट कर चुका होता है।

कमजोर कड़ी फिल्म की मुख्य नायिका इलियाना डिक्रूज

फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ की सबसे कमजोर कड़ी फिल्म की मुख्य नायिका इलियाना डिक्रूज हैं। मां बनने की खबर आने के बाद वह पहली बार इस फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच नजर आई हैं, लेकिन इससे पहले फिल्मों के चयन को लेकर उनकी जो सोच रही है, उसके मुताबिक यह फिल्म उनके व्यक्तित्व से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है। एक कलाकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने लिए ऐसी फिल्में और किरदार का चयन करे, जिसे वह पूरी तरह से न्याय कर सके। बलविंदर सिंह जंजुआ की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती थी कि लवली के किरदार के लिए सही अभिनेत्री का का चयन करते। इस किरदार के लिए अगर वास्तविक जीवन की किसी सांवली हीरोइन का चयन किया जाता तो बात ही कुछ और होती।

निर्देशन में पूरी तरह फेल रहे बलविंदर

बतौर निर्माता व निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज से पहले अभिनेता रणदीप हुड्डा की यह फिल्म सोनी पिक्चर्स ने जानबूझकर रिलीज की है। कंपनी को अंदाजा रहा होगा कि रणदीप हुड्डा को लेकर बनी हाइप से ‘तेरा क्या होगा लवली’ को भी फायदा होगा लेकिन बात नहीं। रणदीप खुद हरियाणा से हैं और फिल्म में हरियाणवी बोलने का लहजा उनका बहुत सही है, लेकिन जिस तेवर और कलेवर के वह अभिनेता हैं, वैसी परफॉर्मेंस उनसे फिल्म के निर्देशक नहीं निकलवा पाए हैं।

एक्टिंग कैसी है?

एक्टर्स के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इलियाना डिक्रूज ने लवली के किरदार के साथ न्याय किया है। इलियाना ने फिल्म में हरियाणवी कैरेक्टर को अच्छे से पकड़ा है। रणदीप हुडा ने भी सोमवीर के किरदार को बखूबी निभाया है। लेकिन करण कुंद्रा की एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी है। उनकी कॉमिक टाइमिंग से लेकर एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी तारीफ करने लायक है।इसके अलावा पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, श्रुति उल्फत, करण कुंद्रा, शिवांकित सिंह परिहार और गीतिका विद्या जैसे बाकी एक्टर्स ने भी अपने किरदार को पकड़े रखा।फिल्म के बाकी कलाकारों में नवविवाहित कांस्टेबल के रूप में गीतिका विद्या मामला जमाने की खूब कोशिशें करती हैं। इलियाना की तुलना में गीतिका बेहतर भी लगती हैं। लेकिन, लवली के पिता की भूमिका में पवन मल्होत्रा ने भी निराश ही किया है। वरुण शर्मा ने यह फिल्म क्यों की, यह बात समझ से परे लगती हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों में करण कुंद्रा और सुनील दहिया का भी अभिनय इस फिल्म में सामान्य ही है।

डायरेक्शन कैसा है?

फिल्म के डायरेक्टर बलविंदर सिंह जंजुआ हैं। उन्होंने फिल्म के सभी एक्टर से बेस्ट निकलवाने की कोशिश की है। लेकिन डायरेक्शन पर और अच्छा काम किया जा सकता था। फिल्म में कुछ बहुत सप्राइजिंग देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन कहानी आपको कहीं बोर नहीं करती है। फिल्म की कहानी कुणाल मांडेकर और अनिल रोधन ने लिखा है। वहीं स्क्रीनप्ले अनिल रोधन और रूपिंदर चहल ने साथ मिलकर लिखा हैं। फिल्म में कॉमिक टाइमिंग बहुत कमाल की दी गई है।

फिल्म का म्यूजिक कैसा है?

फिल्म का म्यूजिक और साउंड भी फिल्म की थीम और ह्यूमर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। फिल्म में ऐसे गाने नहीं हैं जो आपको बार-बार सुनने की इच्छा हो। लेकिन फिल्म देखते समय आप म्यूजिक को एंजॉय करेंगे।

फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं?

फिल्म में समाज के पुराने और बड़े मुद्दे को बड़ी ही सरलता से दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन अगर आप सरप्राइज होने की उम्मीद से फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं, तो आप निराश होंगे। अगर आप एंटरटेन होना चाहते हैं, तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। फिल्म में बोर होने जैसा कोई पहलू नहीं है। ये एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है, इसे आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म में ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन गंभीर मुद्दे को हास्य तरीके से दिखाने की उनकी इस कोशिश की तारीफ होनी चाहिए।

The post तेरा क्या होगा लवली रिव्यु : इलियाना और रणदीप ने बखूबी निभाए अपने किरदार, निर्देशन में पूरी तरह फेल रहे बलविंदर appeared first on bignews.

]]>
123294
12th Fail के बाद एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी आएंगे नज़र https://www.bignews.co/2024/02/27/after-12th-fail-vikrant-massey-will-be-seen-in-ekta-kapoor-film-the-sabarmati-report/ Tue, 27 Feb 2024 15:39:35 +0000 https://www.bignews.co/?p=122228 नई दिल्लीः फिल्म 12वीं फेल से देशभर में धूम मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म के साथ बिल्कुल तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म का नाम ”द साबरमती रिपोर्ट” है जिसमें वो न्यूज एंकर का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने 27 फरवरी को उन्होंने उस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने …

The post 12th Fail के बाद एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी आएंगे नज़र appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्लीः फिल्म 12वीं फेल से देशभर में धूम मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म के साथ बिल्कुल तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म का नाम ”द साबरमती रिपोर्ट” है जिसमें वो न्यूज एंकर का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने 27 फरवरी को उन्होंने उस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ये तारीख इसलिए चुनी क्योंकि ‘गोधरा कांड’ 27 फरवरी 2002 को ही हुआ था. इस वीडियो में विक्रांत की जरा देर की एक्टिंग आपको बता देगी कि उनकी ये पूरी फिल्म कैसी होने वाली है.

एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में Vikrant Massey आएंगे नज़र

12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी एकता कपूर की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आने वाले हैं. राजनीतिक थ्रिलर पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत एक नया रोल निभाते नजर आएंगे. कुछ देर पहले ही एक्टर ने इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट साझा किया है. वीडियो शेयर कर मेकर्स ने हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि विक्रांत के साथ-साथ इस फिल्म में और भी ढेर सारे सितारे भूमिका बांधते नजर आने वाले हैं.

विक्रांत मैसी ने शेयर किया ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का वीडियो

विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’22 साल पहले गोधरा की जलती हुई ट्रेन में 59 लोगों की जान गई थी, उन सबको आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं. साथ ही पेश कर रहा हूं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जो 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’

विक्रांत मैसी की अगली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

फिल्म 12th फेल में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के किरदार को विक्रांत मैसी ने बखूबी अदा किया। इस मूवी के बाद अब विक्रांत निर्माता एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में न्यूज एंकर समर कुमार की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक वीडियो में दिखाई गई है। एकता के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर द साबरमती रिपोर्ट के टीजर को जारी किया गया है। इस मूवी में विक्रांत के साथ एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम किरदारों में दिखाई देंगी।

क्या था गोधरा कांड?

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी एक न्यूज एंकर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म से एक सीन को शेयर किया गया है जिसके बाद आप फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो सकते हैं. इस फिल्म की झलक उन्होंने ठीक उसी दिन दिखाई जिस दिन ‘गोधरा कांड’ हुआ था. भारत में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनमें से ‘गोधरा कांड’ सबसे दुखद बताई जाती है जिसमें 59 लोगों की जान गई थी.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ का वीडियो

‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर विक्रांत से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समर कुमार नाम के एंकर का रोल निभाते दिख रहे हैं. साबरमती एक्सप्रेस की कहानी पर आधारित यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म बहुत खास होने वाली है. कहानी के साथ-साथ विक्रांत भी आपको एक ऐसे रोल में नजर आएंगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो के जरिए उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने सालों पहले जान गवाई थी. विक्रांत मैसी के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारे इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी

यह फिल्म 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास घटित घटना की कहानी सुनती है. 3 मई 2024 को फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने वीडियो के जरिये सबको इस कहानी के बारे में सभी को बताया है है. वीडियो को उन लोगों को समर्पित किया गया है, जिन्होंने इस दुखद घटना में अपनी जान गवा दी थी.

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने काम किया है. यह रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

इस सच्ची घटना से प्रेरित विक्रांत मैसी की फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट के वीडियो से इसके विषय का अंदाजा हो जाता है। विक्रांत मैसी की ये फिल्म साल 2002 में गोधरा कांड से प्रेरित है। 22 साल पहले हुई इस घटना से जुडे़ कुछ अनसुने पहलुओं को द साबरमती रिपोर्ट मूवी में दर्शाया जाएगा।

कब रिलीज होगी मूवी

विक्रांत मैसी स्टारर द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का डायरेक्शन निर्देशक रंजन चंदेल कर रहे हैं। इस वीडियो से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म 3 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। आइपीएस अधिकारी के बाद विक्रांत को इस किरदार में देखना दिलचस्प होगा। साथ ही 12th फेल के बाद फैंस की उनसे अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं। इन पर वो कितना खरा उतर पाते हैं, ये रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

3 मई 2024 को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में का डायरेक्शन रंजन चंदेल ने किया है वहीं शोभा कपूर और एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म को आप 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे. फिल्म 12वीं फेल के बाद से विक्रांत मैसी के पास कई फिल्मों के ऑफर आए हैं, उनमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं.

The post 12th Fail के बाद एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी आएंगे नज़र appeared first on bignews.

]]>
122228
योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा https://www.bignews.co/2024/02/20/powerful-teaser-of-yoddha-released-siddharth-malhotra-seen-in-action-avatar/ Tue, 20 Feb 2024 05:16:44 +0000 https://www.bignews.co/?p=121661 मुंबई – सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया था. वहीं अब मेकर्स दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म का टीजर जारी कर दिया है. योद्धा का …

The post योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया था. वहीं अब मेकर्स दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म का टीजर जारी कर दिया है.

योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज

वहीं इस टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ‘हमने उड़ान भर दी है.. आप सभी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए तैयार हो जाइए…’

वहीं टीजर की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा फूल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हाथों में बंदूक लिए सिद्धार्थ आतंकियों के साथ जमकर मार-धार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे एक आर्मी ऑफिसर के किरदार नजर आ रहे हैं, जहां वह अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अब योद्धा बनकर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया गया था और अब टीजर सामने आता ही हंगामा मच गया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमने उड़ान भर दी है.. आप सभी इस हाई ओक्टेन ड्रामा के एक्शन के लिए तैयार हो जाइए…’ बता दें कि ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

कैसा है ‘योद्धा’ का टीजर

इस टीजर की शुरुआत प्लेन हाइजैक के सीन से होती है। जहां पायलट द्वारा 7500 कोड स्क्वॉक किया जाता है, जिसका मतलब होता है कि प्लेन हाइजैक हो चुका है। फिर आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथ में गन लिए, कमांडो के रोल में दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एयर होस्टेस के किरदार में दिशा पाटनी की झलक भी देखने को मिली। इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.फैंस को एक्टर का ये धांसू अवतार खूब पसंद आ रहा है. वहीं टीजर को भी दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ये फिल्म हिस्ट्री बनाने वाली है. तो किसी अन्य यूजर ने टीजर को सुपरहिट बताया है.

‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च भी शानदार अंदाज में किया गया था

‘योद्धा’ के मेकर्स ने हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। इसमें प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते नजर आ रहे थे।

अब योद्धा बनकर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया गया था और अब टीजर सामने आता ही हंगामा मच गया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमने उड़ान भर दी है.. आप सभी इस हाई ओक्टेन ड्रामा के एक्शन के लिए तैयार हो जाइए…’ बता दें कि ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

प्लेन हाईजैक पर आधारित है फिल्म

सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और इसकी घोषणा पिछले साल हुई थी. बता दें इमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार दिशा पाटनी के संग पर्दे पर नजर आएंगे. इसके साथ ही इसमें राशि खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे और ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हौ जो एक प्लेन हाईजैक पर आधारित है.

दो बार पोस्टपोन हुई है फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज डेट

‘योद्धा’ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि ‘जवान’ से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

एक बार फिर से देशप्रेम की भावना को जगाते दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

साल 2021 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ में एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। देशप्रेम की भावना को जगाती ये फिल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई। जहां सिद्धार्थ के काम की जमकर तारीफ हुई थी, वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ऐसे में अब ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ एक बार फिर कमांडो के रोल में देशभक्ति की भावना जगाते नजर आएंगे।

आतंकवादियों से फिर मिलेंगे सिद्धार्थ

‘योद्धा’ एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि प्लेन को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है. टीजर की शुरुआत प्लेन हैइजैक वाले सीन से होती है और प्लेन के अंदर अफरातफरी वाला माहौल, तब ऑफ-ड्यूटी सैनिक (सिद्धार्थ) पैसेंजर्स को आतंकवादियों से बचाने के लिए एक रणनीति तैयार करता है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं इस फिल्म के पहले ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में फैंस अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. बता दें कि एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है. वहीं इस योद्धा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे, जो एक सोल्जर की भूमिका निभाएंगे.

The post योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा appeared first on bignews.

]]>
121661