x
टेक्नोलॉजी

सरकार दे रही फ्री में AI की ट्रेनिंग,कुल इतने भाषा में है उपलब्ध


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः- अब हम एक चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रवेश कर चुके हैं। डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यह युग आने वाले भविष्य को एक नया आकार दे रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से देश दुनिया में काफी तेजी से बदलाव होने वाले हैं। इसका सीधा असर आपके रोजगार और जीवन पर देखने को मिलेगा। गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट की मानें, तो निकट भविष्य में एआई 30 करोड़ जॉब्स को रिप्लेस कर देगा। ऐसे में भविष्य की इस बदलती नब्ज के साथ आपको भी बदलना जरूरी है। आने वाले समय में एआई के आने से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने वाली हैं।GUVI पर्सनलाइज्ड लर्निंग सोल्यूशन्स प्रदान करने वाली एक प्रमुख एड-टेक कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना आईआईटी मद्रास एवं आईआईएम अहमदाबाद द्वारा की गई है। यह विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी कौशल सिखाने पर काम करती है।

भारत सरकार अपने इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तहत एक नए फ्री AI Training कोर्स का एलान किया है। स्किल इंडिया और जीयूवीआई द्वारा विकसित यह कोर्स artifical Intelligence पर समर्पित है। यह कोर्स को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) एवं आईआईटी मद्रास से मान्यता प्राप्त है। कोर्स में आपको AI के बेसिक सिद्धांतों, AI application एवं AI ethics शामिल मिलेंगे। इस कोर्स को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो AI के बारे में ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं। इसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बुनियादी सिद्धांतों, एआई एथिक्स, एआई एप्लिकेशन आदि चीजों के बारे में पढ़ाया जाएगा। यह कोर्स उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, जिनको एआई के बारे में जानने की उत्सुकता है।

GUVI द्वारा एक नया फ्री AI programming कोर्स लॉन्च किया गया है, जो 9 अलग भाषाओं में उपलब्ध है। आप इस कोर्स को GUVI की आधिकारिक वेबसाइट पर साइन अप करके ले सकते हैं। साइन अप करते समय आपसे पूछा जाता है कि क्या आपके पास कोई पूर्व कोडिंग एक्सपीरियंस है। अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है, तब भी आप इस कोर्स में भाग ले सकते हैं।भारत 2.0 प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार देश के युवाओं को एआई ट्रेनिंग ऑनलाइन और मुफ्त में प्रदान करना चाहती है। ऐसे में देश के युवा भविष्य में आने वाली नवीनतम तकनीक से अवगत हो सकेंगे। एआई की बेहतर समझ पाकर युवाओं को भविष्य में एआई से जुड़े नए रोजगार को प्राप्त करने में फायदा मिलेगा। इससे वो भविष्य में अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे।

Back to top button