x
मनोरंजन

Emmy Awards 2024 Winners List: आयो एडेबिरी ने हासिल किया पहला एमी अवार्ड, ‘द बेयर’ शो ने मारी बाजी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद सबकी नजरें एमी अवॉर्ड्स पर टिकी हुई थीं, जोकि लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित हुई। पिछले साल एक्टर्स और राइटर्स की हड़ताल के कारण इस समारोह को जनवरी तक के लिए पोस्टपोन करना पड़ा था। इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन ‘सक्सेशन’, ‘द व्हाइट लोटस’, ‘द लास्ट ऑफ अस’, ‘टेड लासो’, ‘द बियर’ और ‘बीफ’ को मिले थे। क्या ‘सक्सेशन’, ‘द बीयर’ और ‘बीफ’ ने गोल्डन ग्लोब 2024 की तरह ही यहां पर भी बाजी मारी है? आइये पढ़ते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट।

सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर अवॉर्ड जीतने वाले जेरेमी एलन व्हाइट

द बेयर’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर अवॉर्ड जीतने वाले जेरेमी एलन व्हाइट एक बेस्पोक व्हाइट जियोर्जियो अरमानी सूट और ब्लैक बो टाई में बेहद क्लासिक दिखे. उनके लुक में क्रीम डबल ब्रेस्टेड ब्लेजर, एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट, एक ब्लैक बो टाई, क्लासिक ब्लैक ट्राउजर्स, शाइनी ब्लैक ड्रेस शूज और मिडिल फिंगर पर एक चंकी गोल्ड रिंग शामिल थी.’व्हाइट लोटस’ स्टार ऑब्रे प्लाजा ने एमी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर पेस्टल-यलो कलम ड्रेस में शानदार एंट्री ली. यह गाउन लोएवे के स्प्रिंग-समर 2024 कलेक्शन का है. इसमें एक ओवरसाइज्ड सिलाई पिन और एक ओपन बैक है. उन्होंने अपने आउटफिट को गोल्ड हील्स, हाफ-टाइड हेयरडू, रेड वाइन लिप्स और बेजवेल्ड रिंग्स के साथ स्टाइल किया.

‘द बियर’ का रहा दबदबा

अवॉर्ड शो में कॉमेडी सीरीज ‘द बियर’ का दबदबा रहा। इसके लिए आयो एडेबिरी ने अपना पहला एमी अवॉर्ड जीता। आयो को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया। ‘एबॉट एलीमेंट्री’ के लिए क्विंटा ब्रूनसन ने लीड एक्ट्रेस का एमी अपने नाम किया। मैथ्यू मैक्कनौगी ने ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ के लिए एमी अवॉर्ड जीता, यह एक्टर का दूसरा एमी पुरस्कार है।

75वें एमी अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट-

लीड एक्टर कॉमडी सीरीज: जेरेमी एलन (द बियर)
लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलिमेंटरी)
बेस्ट एक्टर इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: स्टीवन यूएन(बीफ)
बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: एली वोंग (बीफ)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: पॉल वॉल्टर (ब्लैक बर्ड)
सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज): मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज): जेनिफर कूलिज ( द व्हाइट लोटस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): आयो एडेबिरी (द बियर)
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज: एबोन मॉस (द बियर)
आउटस्टैंडिग डायरेक्टिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज: क्रिस्टोफर स्टोरर (द बियर)
आउटस्टैडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस एनथॉलोजी सीरीज या मूवी: नीसी नैश बेट्स
बेस्ट लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: बीफ
बेस्ट राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज: द बियर
बेस्ट राइटिग ड्रामा सीरीज: सक्सेशन
बेस्ट राइटिंग फॉर अ लिमिटिड या एंथॉलोजी सीरीज: बीफ
आउटस्टैडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस एनथॉलोजी सीरीज या मूवी: नीसी नैश बेट्स
बेस्ट लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: बीफ
बेस्ट एक्टर इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: स्टीवन यूएन(बीफ)
बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: एली वोंग (बीफ)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज: पॉल वॉल्टर (ब्लैक बर्ड)
बेस्ट राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज: द बियर

बेस्ट राइटिग ड्रामा सीरीज: सक्सेशन

बेस्ट राइटिंग फॉर अ लिमिटिड या एंथॉलोजी सीरीज: बीफ
बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर अ लिमिटिड सीरीज: ली सुंग जिन (बीफ)
बेस्ट टॉक सीरीज: द डेली शो विद ट्रेवर नोहा (कॉमेडी सेंट्रल)
बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर अ लिमिटिड सीरीज: ली सुंग जिन (बीफ)
बेस्ट टॉक सीरीज: द डेली शो विद ट्रेवर नोहा (कॉमेडी सेंट्रल)

लीड एक्टर कॉमडी सीरीज: जेरेमी एलन (द बियर)
लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलिमेंटरी)
सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज): मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज): जेनिफर कूलिज ( द व्हाइट लोटस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): आयो एडेबिरी (द बियर)
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज: एबोन मॉस (द बियर)
आउटस्टैंडिग डायरेक्टिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज: क्रिस्टोफर स्टोरर (द बियर)

Back to top button