x
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

इस फेमस एक्ट्रेस ने 29 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फेमस एक्ट्रेस लुआना एंड्रेड का महज 29 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान जटिलताओं के कारण 4 बार कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। एंड्रेड की साओ पाउलो के एक अस्पताल में मौत हो गई।

View this post on Instagram

A post shared by Luana Andrade (@luandradel)

फेमस ब्राजीलियन एक्ट्रेस का हुआ निधन

हाल में हॉलीवुड इंडस्ट्री से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस ब्राजीलियन एक्ट्रेस, मॉडल और इंफ्लुएंसर लुआना एंड्रेड (Luana Andrade Dies) ने 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मौत की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ उनके फैंस को भी चौंका दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस को सर्जरी कराना भारी पड़ गया है, जिसके बाद अस्पताल में एक्ट्रेस को एक के बाद एक चार दिल के दौरे आए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

सर्जरी के दौरान पड़ा दिल का दौरा

ब्राजील की जानी मानी मशहूर इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड की मौत हो गई है। खूबसूरत दिखने की चाहत ने उनकी जान ले ली। वह साओ पाउलो के एक हॉस्पिटल में घुटने पर लिपोसक्शन सर्जरी कर रहीं थी। लिपोसक्शन सर्जरी कॉस्मेटिक सर्जरी है। यह शरीर के किसी हिस्से से फैट हटाने के लिए कराई जाती है। लुआना अपने घुटने के पास से फैट हटवा रही थी, मगर उनकी मौत गई।मार्का के अनुसार, सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद लुआना एंड्रेड की दिल की धड़कन रुक गई। डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी वे अभिनेत्री को बचा नहीं पाए।

ICU में कराया गया भर्ती

अस्पताल द्वारा जारी किए एक बयान में कहा गया है, “सर्जरी बाधित हुई और मरीज का परीक्षण किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर घनास्त्रता का पता चला। जिसके बाद अभिनेत्री को आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें दवा और हेमोडायनामिक दिया गया।”सर्जरी के चलते 29 साल की लुआना को 4 बार कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सर्जरी के तकरीबन ढाई घंटे पश्चात् लुआना के दिल ने धरकना बंद कर दिया। चिकित्सकों ने चर्बी हटाने की प्रक्रिया रोक दी और उसे बचाने के लिए ICU में ले गए।

ऑपरेशन से पहले ठीक थीं एक्ट्रेस

इस दौरान सर्जन ने ये भी दावा किया कि सर्जरी से पहले हुई जांच में लुआना का स्वास्थ सही था। ऑपरेशन से पहले हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच की गई थी। इसके बाद भी ये हादसा हो गया और दुर्भाग्या से उन्हें बचाया नहीं जा सका। सर्जन ने ये भी बताया कि इस तरह ही कॉस्मेटिक लिपोसेक्शन सर्जरी में इस तरह की घटनाए हो जाती हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पहले भी कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थीं। 

लुआना पल्मोनरी इम्बॉलिज्म बीमारी से पीड़ित थी

मेडिकल जांच से पता चला है कि लुआना पल्मोनरी इम्बॉलिज्म से पीड़ित थी। इस बीमारी में खून का थक्का बनता है जो फेफड़ों एवं धमनी में रक्त के प्रवाह को बंद कर देता है। हॉस्पिटल ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने पर सर्जरी रोक दी गई थी। लुआना के शरीर में बड़े पैमाने पर खून के थक्के बने थे। उसे ICU में ले जाकर दवा तथा हेमोडायनामिक उपचार दिया गया। लुआना को मंगलवार प्रातः लगभग 5.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया। उनके बॉयफ्रेंड जोआओ हदाद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं टूट चुका हूं और अपने सबसे बड़े दुःस्वप्न को जी रहा हूं।” ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार ने भी लुआना को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एक दोस्त की मौत हुई है। पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान लुआना को अपनी शरण में लें।

क्या होती है लिपोसेक्शन सर्जरी?

लिपोसेक्शन सर्जरी एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी होती है. इस सर्जरी के दौरान शरीर के किसी भी हिस्से का फैट हटाया जाता है. एक्ट्रेस इस सर्जरी की मदद से अपने घुटने के पास की चर्बी को कम करवा रही थीं

Back to top button